स्कूल के लिये निकली छात्रा नहीं पहुंची घर

कोंच। पांच दिन पहले स्कूल के लिये कह कर घर से निकली छात्रा लौट कर घर नहीं पहुंची। परिजनों ने काफी तलाश करने के बाद कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराने के लिये प्रार्थना पत्र दिया है। दरअसल, व्यासपुरा थाना जालौन निवासी मुलायमसिंह कुशवाहा की अट्ठारह बर्षीय बेटी शर्मिला कोंच के मथुराप्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कक्षा बीए द्वितीय बर्ष की छात्रा है और बस से प्रतिदिन गांव से कोंच आती जाती है। गुजरी 18 जुलाई को भी वह घर से स्कूल जाने के लिये कह कर निकली थी लेकिन फिर लौट कर घर नहीं पहुंची। परिजनों ने नातेश्तिेदारियों में तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला तो उन्होंने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराने के लिये तहरीर दी है। यहां गौर तलब यह है कि जिस दिन का यह बाकिया है उस दिन ईद होने के कारण स्कूल की छुट्टी थी, फिर वह क्यों स्कूल की कह कर घर से निकली, यह सोचनीय विंदु है।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment