धूमधाम से मनेगी वीर दुर्गादास की जयंती

कोंच। राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की जयंती धूमधाम से मनाने के लिये राठौर समाज ने कमर कस ली है। तैयारियों पर चर्चा को लेकर समाज की एक बैठक यहां श्री अवध विहारी लाल महाराज मंदिर में सम्पन्न हुई जिसमें समाज के बड़े बूढों ने युवाओं के कंधों पर आयोजन की जिम्मेदारी डाली है।
यहां राठौर समाज द्वारा संचालित श्री अवध विहारी लाल मंदिर में समाज की एक आवश्यक बैठक दुर्गाप्रसाद राठौर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें आगामी 13 अगस्त को राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की 377वीं जयंती मनाने पर चर्चा की गई।संचालन रोहित राठौर पनयारा ने किया। इस दौरान वीरेन्द्र राठौर, राममोहन राठौर, धर्मेन्द्र राठौर नईबस्ती, सेठ सौरभ, इंद्रजीत राठौर, राहुल राठौर, देवेन्द्र ब्रेडबाले, महाराज सिंह, मनोज राठौर, महेन्द्र, शैलेन्द्र, अखिलेश, मनीष राठौर, कन्हैयालाल, रामबाबू, श्यामकिशोर, सोनू, गयाप्रसाद, अंकुर, आशीष राठौर आदि मौजूद रहे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment