अमरोहा --पुलिस अधिक्षक सन्जीव त्यागी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि थाना आदमपुर प्रभारी वाहनों की चैकिंग कर रहे थे कि सामने से शिफ्ट डिजायर ,आई ट्वेन्टी कार आती दिखाई दी जिसको रोकने का प्रयास किया तो नहीं रोकी और पुलिस पर फायर करने शुरू क्र दिये फिर भी पुलिस ने पकड़ लिया तलाशी लेने पर उनमें 10 पेटी हरियाणा मार्का शराब उ0प्र0मार्का के होलोग्राम ढक्कन भी मिले ।योगेश ,योगेंदर भाटी ,नरेन्दर निवासी जनपद गौतम बुद्ध नगर फिरोज ,नदीम निवासी ग्राम तखतपुर थाना सैदनगली को पकड़ लिया जिनके पास से एक लाइसेंसी पिस्टल ,एक तमंचा कारतूस भी बरामद हुये ।इनका सरगना भूदेव निवासी थाना आदमपुर मौके का फायदा उठा कर फरार होगया ।
रिपोर्ट --दीपक शर्मा
8057998200
रिपोर्ट --दीपक शर्मा
8057998200
0 comments:
Post a Comment