नागरिकों को दो माह तक रुलाएगी विधुत कटौती

नया विधुत रोस्टर हुआ आज से शुरू

कोंच। नागरिकों को इस भयावह गर्मी मैं दो माह तक विधुत कटौती रुलाएगी.. जी हाँ आपको बताते चले की आज से विधुत विभाग दुआरा शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक जब आप सारा दिन मेहनत करके खाना खाएंगे और परिवार के साथ टीवी का आनंद लेंगे तब आप को लाइट नहीं मिलेगी । वही जब आप सुबह की गुलाबी नींद का आंनद लेंगे तो आप को तब आप को विधुत का सुकून नहीं मिलेगा क्योकि रात्रि 3 बजे से सुबह 5 बजे तक आपको लाइट फिर नहीं मिलेगी । वहीँ आपको फिर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक विधुत नहीं मिलेगी और आपको ये नया रोस्टर रुलाएगा ।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment