अब 80 भाषाओं में पढ़िए समाचार

आपके आशीर्वाद एवं टीका टिप्पणियो से E&E न्यूज दिन दूगनी रात चौगनी सफलता के मार्ग की ओर अग्रसर हो रही है वेब न्यूज E&E को वेब दुनिया में स्थापित हुए अभी आधा माह भी नही गुजरा और आपके सहयोग से E&E न्यूज सफलता की एक नई इबारत रचने का काम करने लगी है ब्लॉग सेतु पर तकरीबन 1000 साइट रजिस्टर्ड है जिसमें E&E न्यूज तेजी से कामयाबी की ओर अग्रसर होते हुये 314 वी रैंक पर पहुँच गयी है कम समय में मिली इस सफलता के लिये सभी पाठकों को E&E टीम की ओर से इस आशा और विश्वास से शुक्रिया अदा करता हूँ कि आपका आशीष और स्नेह हमें निरन्तर मिलता रहेगा।

पाठकों द्वारा लगातार मिल रहे सुझावों को गहनता से विचार विर्मश करते हुये E&E न्यूज को बेहतर से ओर बेहतर करने को हमारी टीम लगातार प्रयासरत है। अब न्यूज को 80 भाषाओं में पढ़ा जा सकता है E&E न्यूज की साइट पर भाषा चुनें नाम का विकल्प आ रहा होगा जिसे खोलते ही 80 भाषाएँ आपके सामने होगी अपनी मनपसंदीदा भाषा को चुनते ही E&E न्यूज की साइट उसी भाषा में परिवर्तित हो जायेगी और फिर आप अपनी मनचाही भाषा में समाचार पढ़ सकते है

पाठकों द्वारा की जा रही E&E न्यूज से जोड़ने की मांग को प्राथमिकता से लेते हुये E&E न्यूज ने अपने मेम्बर बनाने का फैसला लिया है E&E न्यूज का मेम्बर बनने के लिये अपना नाम और ईमेल एड्रेस सेंड करें

आपकी दुआओं का तालिब
पारसमणि अग्रवाल
प्रधान सम्पादक E&E न्यूज


समाचार पढ़ें http://newsene.blogspot.in/ पर

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment