नए फीचर के साथ आया व्हाट्सएप अब होगा और भी खास !

WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को वॉट्सऐप वेब के वर्जन 0.3.2041 पर रिलीज किया गया है। बता दें कि पहले यह फीचर सिर्फ वॉट्सऐप पर शेयर किए गए विडियो के साथ ही काम करता था लेकिन अब इसमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब विडियो का भी सपॉर्ट दे दिया गया है।

अब तक आपने देखा होगा कि वॉट्सऐप वेब पर आने वाले विडियो को देखने पर बड़ी विंडो खुलती थी जिसमें विडियो प्ले होता है। लेकिन इस फीचर के आने के बाद वॉट्सऐप पर आने वाला विडियो अलग बॉक्स में खुल जाएगा, जिसकी फायदा यह होगा कि आप विडियो देखने के साथ-साथ चैटिंग भी कर सकेंग

बता दें कि वॉट्सऐप लगातार यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स पर काम कर रहा है। हाल ही में कंपनी ने आईफोन ऐप में नया ग्रुप कॉलिंग बटन दिया था। ऐंड्रॉयड ऐप भी इस बटन के जल्द ही आने की उम्मीद है। बता दें कि अभी तक ऐंड्रॉयड यूजर्स ग्रुप ऑडिया या विडियो कॉल के लिए पहले सामने वाले यूजर्स को कॉल करते हैं, इसके बाद दूसरे पार्टिसिपेंट को जोड़ते हैं। लेकिन नए बटन के आने के बाद कॉल शुरू करने से पहले ही ग्रुप कॉल में पार्टिसिपेंट्स को जोड़ा जा सकेगा। 

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment