हल्द्वानी का स्पोर्ट्स स्टेडियम बनेगा फुटबॉल हब, राष्ट्रीय खेलों में मैच कराने पर विचार !

शहर का स्पोर्ट्स स्टेडियम भविष्य में फुटबॉल का हब बनेगा। यह कुमाऊं अंतरराष्ट्रीय स्तर का यह पहला फुटबॉल ग्राउंड होगा। स्पोर्ट्स स्टेडियम के विकास के लिए खेल निदेशालय ने शासन से चार करोड़ रुपये की मांग की है। खेल निदेशालय 2020 राष्ट्रीय खेलों के दौरान हल्द्वानी में ही फुटबॉल मैच का आयोजन कराने पर विचार कर रहा है।

हल्द्वानी में जिले का एकमात्र स्पोर्ट्स स्टेडियम है। इसके अलावा गौलापार में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और इंडोर स्टेडियम का निर्माण चल रहा है। मार्च तक इसका काम पूरा हो जाएगा। खेल निदेशालय हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम को फुटबॉल हब के रूप में विकसित करने की योजना बना रहा है। इसके तहत ग्राउंड को ठीक किया जाएगा।

स्टेडियम के मैदान में मिट्टी भरान के साथ ही घास भी लगाई जाएगी। साथ ही लाइटिंग कराई जाएगी। इसके लिए जिला क्रीड़ा अधिकारी की ओर से प्रस्ताव भेजा गया है। इधर, खेल निदेशालय ने स्टेडियम के विकास के लिए शासन से चार करोड़ रुपये की डिमांड की है। खेल निदेशालय की योजना 2020 राष्ट्रीय खेलों के दौरान हल्द्वानी स्पोर्ट्स स्टेडियम में फुटबॉल मैचों के आयोजन की है। 

राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल मैदान का मानक
राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल मैच के लिए मैदान की अधिकतम लंबाई 120 मीटर और चौड़ाई 80 मीटर होनी चाहिए। इसके अलावा फुटबॉल मैदान के लिए कम से कम 100 मीटर लंबाई और 64 मीटर चौड़ाई का मैदान होना चाहिए।

हल्द्वानी के स्पोर्ट्स स्टेडियम को फुटबॉल मैदान के रूप में विकसित करने की योजना है। शासन से इसके विकास के लिए चार करोड़ रुपये की मांग की गई है। यहां पर राष्ट्रीय खेलों के दौरान फुटबॉल मैचों के आयोजन पर विचार चल रहा है। 

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment