फुटबॉल में मेसी ने जीता अवार्ड सबको किया पीछे!

बार्सिलोना। पिछले सत्र में यूरोप में सर्वाधिक गोल करने की वजह से स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड 5वीं बार गोल्डन शू अवॉर्ड हासिल किया। मेसी ने बार्सिलोना की ओर से 68 मैचों में सर्वाधिक 34 गोल किए और उन्होंने इस अवॉर्ड के लिए लिवरपूल के मोहम्मद. सलाह और टॉटनहम के हैरी केन को पछाड़ा।

चार बार यह अवॉर्ड जीतने वाले क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड की तरफ से 52 मैचों में 26 गोल किए। बार्सिलोना में यह अवॉर्ड हासिल करने के बाद मेसी ने कहा कि शुरू में मुझे इसकी बिलकुल भी आशा नहीं थी। मैंने पेशेवर फुटबॉल खेलने और सफल होने का सपना देखा था। मैं इस खेल से प्यार करता हूं लेकिन मैंने कभी सोचा नहीं था कि मुङो इतना कुछ मिलेगा।

इस समारोह में बार्सिलोना के प्रमुख जोसेफ मारिया बाटरेमेउ के अलावा सर्जियो बास्किट्स और सर्जी रॉबटरे जैसे स्टार खिलाड़ी भी मौजूद थे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment