अपने चैट शो के जरिए दूसरों से खुलासे करवाने वाले करण जौहर खुद ही इंटरव्यूज में खुलासे कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म ऐ दिल है मुश्किल से जुड़ा एक ऐसा राज खोला कि सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. करण ने बताया कि ऐ दिल है मुश्किल में अनुष्का शर्मा के किरदार को फिल्म में इसलिए मरना पड़ा, क्योंकि ये रणबीर के किरदार को प्यार न करने की उसकी सजा थी.
बता दें कि ऐ दिल है मुश्किल वन साइडेड लव की कहानी है. अयान (रणबीर कपूर) एलिज़ (अनुष्का) को प्यार करता है, लेकिन एलिज वही फीलिंग अयान के लिए महसूस नहीं करती. वह कैंसर से मर जाती है.
करण ने उसकी मौत के पीछे की कहानी बताई. करण का ये जवाब दर्शकों को पसंद नहीं आया. इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा. बता दें कि इस फिल्म में फवाद खान और ऐश्वर्या राय बच्चन भी नजर आए थे. शाहरुख खान की फिल्म में गेस्ट एंट्री होती है.
0 comments:
Post a Comment