बॉलीवुड की सुपर हिट जोड़ी दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Padukone Ranveer Singh) शादी कर रहे हैं. 13 नवंबर को छठ पूजा (Chhath Puja) के दिन इस कपल ने सगाई की. बता दें दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Ranveer Singh Wedding) इटली के लेक कोमो (Lake Como,Italy) में शादी कर रहे हैं. 13 नंवबर को संगीत, सगाई और मेहंदी सेरेमनी के बाद 14 नंवबर को दोनों की शादी सिंधी और कोंकणी रिवाज़ से होगी. इस शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और मेहमान ही बुलाएं गए हैं. सभी को शादी में तोहफे के बजाय दीपिका पादुकोण की एनजीओ (The Live Love Laugh Foundation) में डोनेट करने के लिए कहा गया है. ठीक विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की ही तरह ये डेस्टिनेशन वेडिंग है. जिसे मीडिया से काफी दूर रखा गया है. शादी के समारोह से जुड़ी सभी तस्वीरों और वीडियो को शादी के बाद डिस्लोज़ किया जाएगा.
आखिर दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की लाइफ में खुशी का वह पल आ ही गया, जिसका लंबे समय से इंतज़ार था। खबर है कि दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल ने आज 14 नवंबर को अपनी यह शादी कोंकणी तरीके से रचा ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी मुहुर्त के हिसाब से सुबह 7 बजे हुई। सगाई के दौरान रणवीर सिंह ने मस्ती में ढोल बजाया और दीपिका के साथ नांचे. वहीं, बाद में दोनों ने डीजे पर जमकर डांस किया.
- मेहंदी सेरेमनी के दौरान दीपिका और रणवीर में कलर कॉर्डिनेटिड डिज़ाइनर सब्यासाची आउटफिट्स पहनें, वहीं, इस सेरेमनी के दौरान भी दीपिका की आंखों में खुशी के आंसू थे.
- कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण के सिर्फ मंगलसूत्र की कीमत 20 लाख है, जिसे आज रणवीर सिंह दीपिका को पहनाएंगे.
- इटली के लेक कोमो में संजय लीला भंसाली, शाहरुख खान, फरहा खान और आदित्य चोपड़ा शामिल हो सकते हैं.
रिपोर्ट की मानें तो आज बुधवार को कोंकणी रीति-रिवाजों से होने वाली शादी को लेकर खबर थी कि दीपिका साड़ी और गहने पहनेंगी। वहीं सिंधी रीति-रिवाज से होने वाली शादी में दीपिका लहंगा पहनेंगी। इस लहंगे का रंग लाल होगा, जिसमें बहुत ही बारीकी से काम किया गया है। दीपिका रीगल जड़ाऊ नेकलेस कैरी करेंगी। वहीं दूल्हे यानी कि रणवीर सिंह की बात करें तो उन्होंने शादी में पहनने के लिए कांजीवरम की शेरवानी चुनी है। इस पर भी बहुत बारीकी से काम किया गया है। रिपोर्ट की मानें तो सिर्फ दूल्हे और दुल्हन ही नहीं, बल्कि परिवार के खास सदस्यों के लिए भी सब्यसाची ने ड्रेस डिजाइन की है।
ऐसे होगी शादी की रस्में...
कच्ची मिश्री: लड़का और लड़की की शादी फिक्स होने के बाद ये पहली फॉर्मल मीटिंग होती है दोनों परिवारों के बीच।
पक्की मिश्री: ये एक फॉर्मल इंगेजमेंट सेरेमनी होती है।
देव बिठाना: देव बिठाना एक रस्म है जो दुल्हन और दूल्हा दोनों के घर होती है। इस सेरेमनी के बाद दूल्हा और दुल्हन दोनों शादी तक घर से बाहर नहीं जा सकते।
लाड़ा: पंजाबी में जैसे संगीत सेरेमनी होती है, वैसे ही ये लाड़ा सेरेमनी होती है।
टिह: इस रस्म के मुताबिक, दुल्हन की साइड से जो पंडित होते हैं वो दूल्हे के घर चावल, चीनी, मसाले, 21 मिठाइयां, नारियल, 9 खजूर और हरे रंग का सिल्क का धागा लेकर जाते हैं। फिर वो दूल्हे के घर पर पूजा करते हैं।
शादी से पहले वनवास, मेहंदी, जेन्या, सागरी और घरी पूजा जैसी रस्म होती है।
शादी वाले दिन हल्दी, गरो धागो, बारात, जयमाला, पाल्ली पल्लो, हथिआलो, कन्यादान, फेरे और सप्तपादी होता है
0 comments:
Post a Comment