तैमूर को आप भी खिला सकते हैं! आपको देना पड़ेगा इतने रुपये





करीना कपूर और सैफ अली खान से ज्यादा तो उनके नवाबजादे यानी तैमूर अली खान चर्चा में रहते हैं । सड़क पर निकलते ही मीडिया के सारे कैमरे उनकी तरफ घूम जाते हैं । तैमूर शायद पहले ऐसे स्टारकिड हैं जिनकी पॉपुलैरिटी आसमान छूती है । उनकी तस्वीरें पल भर में वायरल हो जाती हैं ।

तैमूर की फैंन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुछ समय पहले केरल की एक खिलौना बनाने वाली कंपनी ने तैमूर के नाम का खिलौना मार्केट में उतारा है। यह उनकी लोकप्रियता का ही असर है कि लोग तैमूर के इस खिलौने को काफी पसंद कर रहे हैं।
View this post on Instagram Hi Taimur❤ A post shared by Kareena Kapoor FC (@kareenakapoortime) on Nov 21, 2018 at 3:18am PST


करीना कपूर और तैमूर

जब सैफ अली खान को ये बात पता चली तो वो भी सुनकर चौंक गए । हिंदुस्तान टाइम्स से खास बातचीत के दौरान सैफ ने कंपनी को सुझाव देते हुए कहा, ‘कम से कम कंपनी को एक खिलौना तो मेरे घर भी भेजना चाहिए। मुझको खुशी है कि, मेरे बेटे के नाम से लोगों का भला हो रहा है। 


सैफ आगे कहते हैं, 'बदले में मैं केवल मेरे बेटे की सेहत और खुशी की ही कामना करूंगा । तैमूर के नाम का ट्रेडमार्क बनाया जाना चाहिए।’ वहीं जब करीना से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो भी इस खबर को सुनने के बाद हैरान रह गई थीं।




बता दें कि करीना नहीं चाहती हैं कि तैमूर की तस्वीरें लीक हों । बेबो अपने बेटे को नजर लगने से बचाना चाहती हैं । तैमूर की फोटो से करीना और सैफ की कमाई भी होती है । सैफ ने बताया था कि सोशल मीडिया पर तैमूर की जो तस्वीरें वायरल होती हैं उनकी एक फोटो की कीमत 1500 रुपए होती है।


CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment