राखी सावंत करने जा रहीं शादी !वीडियो में देखिए वेडिंग कार्ड



ड्रामा क्वीन राखी सावंत भी अब शादी करने जा रही हैं। जी हां, राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शादी का वेडिंग कार्ड शेयर किया है। राखी सावंत दीपक कलाल से शादी करने जा रही हैं। दीपक और राखी के वेडिंग कार्ड में लिखा गया है, ‘वेडिंग इनविटेशन,अपनी फैमिलीज के साथ  दीपक कलाल और राखी सावंत की शादी। दो प्यार भरे दिल एक होने जा रहे हैं। जो हमेशा के लिए एक दूसरे के होने जा रहे हैं। 31 दिसंबर को.. शाम 5.55 मिनट पर। लॉस एजलिस में..।’

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment