बिग बॉस 12 में एक और धमाका!

बिग बॉस 12 की गिरती टीआरपी से शो के मेकर्स परेशान हैं। दर्शकों की रुचि बनाए रखने के लिए आए दिन नई-नई रणनीतियां बनाई जा रही हैं लेकिन अभी तक इसके नतीजे सामने नहीं दिख रहे हैं। इस हफ्ते भी बिग बॉस में ऐसा कुछ हुआ जो कि सभी के लिए हैरान करने वाला था।






अभी तक शो में कॉमनर्स कंटेस्टेंट ही सेलिब्रिटीज पर भारी पड़ते दिख रहे हैं। अब ऐसे में जब श्रीसंथ ने चारों कॉमनर्स को नॉमिनेट कर दिया है तो जाहिर है इस हफ्ते कोई कॉमनर ही शो से बाहर होगा। इसका नुकसान बिग बॉस की टीआरपी पर दिख सकता है। 
दरअसल, बिग बॉस ने इस हफ्ते घर के कप्तान बने श्रीसंथ को सीधे-सीधे पावर दे दिया कि वो किसी भी 4 सदस्य को नॉमिनेट कर सकते हैं। जिसके बाद श्रीसंथ ने हैप्पी क्लब के चारों सदस्यों रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर, सुरभि राणा और सोमी खान को नॉमिनेट कर दिया।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment