शादी के कार्ड में निकली गलती , दीपिका रणवीर का उड़ा मज़ाक !


सोशल मीडिया पर रणवीर और दीपिका को ट्रोल किया जा रहा है। कार्ड को लेकर लोग अलग-अलग तरह के सवाल कर रहे हैं। जिनमें से कुछ मजेदारट्वीट हम आपके लिए लेकर आए हैं। आप भी पढ़िए ये मजेदार ट्वीट्स।



दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपनी शादी की तारीख का अनाउंसमेंट कर दिया है। उन्होंने इसके लिए बाकायदा एक कार्ड सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है कि शादी 14 और 15 नवंबर को होगी। खास बात यह है कि 10 लाइन के इस कार्ड में वे बहुत बड़ी गलती कर गए। दरअसल, इसमें दीपिका का नाम गलत (दीपीका) लिखा हुआ है। सोशल मीडिया यूजर ने पूछा- अपना नाम गलत कौन लिखता है?





कार्ड के कारण हुए ट्रोल : सोशल मीडिया पर रणवीर और दीपिका को ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने पूछा है- शादी के कार्ड पर अपना नाम गलत कौन लिखता है? एक अन्य यूजर ने पूछा है - दो दिन तक कौन-सी शादी होती है यार। एक यूजर ने लिखा- ऐसा कभी नहीं सुना कि कोई एक ही पार्टनर के साथ दो अलग-अलग डेट्स पर शादी करता है। तब क्या होगा...जब एक डेट पर शादी करने के बाद दूसरी डेट पर किसी का माइंड चेंज हो जाए? ऐसे रिलेशन को लीगली क्या कहा जाएगा?

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment