आ गयी दीपावली !होने लगी हैं जमके तैयारियां

बाजार के लिए अच्छे दिनों की आस धनतेरस, दीपावली ने जगा दी है। मंदी से उबरकर बाजार झूमने लगा है। इलेक्ट्रानिक मार्केट में रौनक नजर आने लगी है। वैसे तो प्रत्येक मंगलवार को यहां साप्ताहिक बाजार बंदी का दिन होता है लेकिन त्योहारों के चलते बाजार में तमाम दुकानें खुली रहीं और ग्राहकों की आवाजाही भी बनी रही।




अपने बजट के हिसाब से लोगों ने तय कर लिया है कि धनतेरस, दीपावली पर क्या क्या चीजें खरीदना है। उत्सव के साथ ही लोग अपने परिवारों की जरूरतों पर भी ध्यान दे रहे हैं। घर में जरूरत की किन चीजों की जरूरत है और उन्हें खरीदने के लिए उनके पास बजट की क्या स्थिति है। इसका आकलन करने के उपरांत ही तमाम लोग दीपावली पर खरीद की योजना बना रहे है। इलेक्ट्रानिक उत्पाद बेचने वाली दुकानों पर टीवी, एलसीडी, वा¨शग मशीन, फ्रिज जैसे उत्पादों के दाम पूछते दिखाई दिए। युवाओं में तो सबसे ज्यादा क्रेज दीपावली पर नए मोबाइल की चाहत है। ऐसे में मोबाइल फोन बेचने वाली दुकानों पर ग्राहक पहुंच रहे हैं। ऐसे लोगों की कमी नहीं जो मुहूर्त देखकर खरीदारी करना चाहते हैं। अभी तो वे बाजार में जाकर उत्पाद पसंद करने में लगे हुए हैं। कई लोगों ने अपनी पसंद के सामान की बु¨कग करा दी है। माल धनतेरस के दिन ही घर ले जाएंगे। दुकानदारों के मुताबिक विभिन्न तरह के इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली कंपनियों ने बड़े उत्पादों पर आकर्षक छूट के साथ ही ग्राहकों को उपहार देने की योजना शुरू कर दी है, जिससे वे ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर सकें।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment