एम् जे अकबर पे बवाल !



#MeToo अभियान के तहत यौन उत्पीड़न के आरोप झेल रहे विदेश राज्य मंत्री मोबाशर जावेद अकबर ने बुधवार को ये कहते हुए अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया कि "अदालत की लड़ाई, उनकी निजी लड़ाई है और वो मंत्री पद पर रहते हुए इस लड़ाई को नहीं लड़ना चाहते."
नाइजीरिया के दौरे से लौटने के बाद सोमवार को एमजे अकबर ने आरोप लगाने वाली महिलाओं में से एक पत्रकार प्रिया रमानी के ख़िलाफ़ आपराधिक मानहानि का मुक़दमा दायर किया था.



साथ ही आरोप लगाने वाली अन्य महिलाओं को उन्होंने चेतावनी दी थी कि वो उनके ख़िलाफ़ भी क़ानूनी कार्रवाई करेंगे.मामले में गुरुवार को पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान उनकी वकील गीता लूथरा ने कहा कि ट्वीट के जरिए महिला पत्रकार ने अपमानजनक शब्‍द का प्रयोग किया. गीता लूथरा ने कहा कि 
आरोपों की वजह से अकबर को इस्तीफा देना पड़ा और उनकी छवि को काफी नुकसान पहुंचा. कोर्ट ने अकबर के मानहानि के मामले में संज्ञान लिया और उनका बयान दर्ज करने के लिए 31 अक्टूबर की तारीख तय की है.मामले की सुनवाई के दौरान वकील गीता लूथरा ने एम जे अकबर का पक्ष रखा. सुनवाई शुरू होते ही गीता लूथरा ने पत्रकार प्रिया रमानी का ट्वीट पढ़ना शुरू किया. उन्‍होंने कहा, "रमानी ने अकबर के खिलाफ कई ट्वीट किए. मैं पूरा ट्वीट पढ़ना नहीं चाहती लेकिन यह मानहानि का मामला है. अब मेरे मुवक्‍किल ने इस्‍तीफा दे दिया. इससे पिछले 40 साल में बनाई गई उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है."
अदिति फड़निस ने कहा, "हमें उम्मीद थी कि नरेंद्र मोदी सरकार अपने पुराने ढर्रे पर ही चल रही है. वो केस के फ़ाइनल होने तक एमजे अकबर को भी मंत्री पद पर बनाए रखेंगे. क्योंकि वित्त मंत्री अरुण जेटली ने मंत्री पद पर रहते हुए ही दिल्ली के मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ मानहानि का केस लड़ा."
"ख़बरें ये भी थीं कि अरुण जेटली ही एमजे अकबर को इस मामले में क़ानूनी लड़ाई लड़ने का परामर्श दे रहे थे. लेकिन सरकार पर दबाव इतना ज़्यादा हो गया था कि इस मामले को दबा पाना मुश्किल था. तीन महिला मंत्रियों ने भी बयान दिए थे. तो ज़ाहिर तौर पर उससे भी आंतरिक दबाव बना होगा."
"वहीं मोदी जी की पत्नी भी इस अभियान के बारे में कुछ बयान दे चुकी थीं. तो भाजपा को ये भी लग रहा था कि कहीं मोदी जी पत्नी भी मुखर होकर इस बारे में न बोलना शुरू कर दें."
इसी बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त महासचिव दत्तात्रेय होसबोले ने भी एक ट्वीट का ज़िक्र करते हुए इस कैंपेन को समर्थन देने की बात कही और ये भी कहा कि ये कैंपेन सिर्फ़ महिलाओं तक सीमित नहीं है.

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment