रणबीर कपूर इन दिनों न्यूयॉर्क में हैं । रणबीर के पिता ऋषि कपूर अपना इलाज करवाने के लिए वहां गए हैं । उनकी देखभाल करने के लिए रणबीर और नीतू कपूर उनके साथ मौजूद हैं । अब रणबीर के पीछे-पीछे आलिया भट्ट भी न्यूयॉर्क पहुंच गई हैं ।
हाल ही में आलिया भट्ट की न्यूयॉर्क में समय बिताते फोटो सामने आई थी । आलिया, एक समझदार गर्लफ्रेंड की तरह इस मुश्किल वक्त में रणबीर कपूर के साथ खड़ी हैं । अब रणबीर और आलिया की साथ में समय बिताते कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं ।
सूत्रों की माने तो दोनों ज़ल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं पिछले महीने दोनों ने की थी सगाई और अब ज़ल्द ही शादी करेंगे अलिया और रणबीर.
वैसे, पिछले दिनों एक इंटरव्यू के दौरान ऋषि ने रणबीर और आलिया के रिश्ते पर कहा था- रणबीर की अपनी लाइफ है। ''ये उनका अधिकार है कि वो जिेसे चाहते हैं, उससे शादी करें।'' साथी ही उन्होंने कहा था- ''नीतू, मैं और रणबीर तीनों आलिया को पसंद करते हैं। वैसे भी मेरे चाचा शम्मी, शशि और मैंने खुद अपने लाइफ पार्टनर चुने। रणबीर को भी अपना जीवनसाथी चुनने का पूरा हक है।'' न्यूयॉर्क में आलिया की मौजूदगी को कपूर फैमिली के साथ उनके मजबूत रिश्तों के सबूत के तौर पर भी देखा जा रहा है। दूसरी ओर नीतू कपूर ने सोशल मीडिया पर बेटे रणबीर की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ये है मेरी मजबूती। इसके साथ ही नीतू ने दिल का इमोटिकॉन भी बनाया है।मैं दुनिया को Bye करने से पहले नाती-पोतों के साथ खेलना चाहता हूं...
जुलाई, 2018 में एक इंटरव्यू के दौरान ऋषि कपूर ने कहा था- ''मैंने 27 साल की उम्र में शादी कर ली थी। रणबीर 35 का हो चुका है इसलिए अब उसे भी शादी के बारे में सोचना चाहिए। मैं दुनिया को बाय-बाय कहने से पहले नाती-पोतों के साथ खेलना चाहता हूं।"
'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान बढ़ीं रणबीर-आलिया की नजदीकियां...
रणबीर और आलिया की नजदीकियां अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग के दौरान से बढ़ीं। दोनों फिल्म की शूटिंग के लिए काफी समय तक बुल्गारिया में रहे। इसके बाद दोनों 8 मई को सोनम कपूर के रिसेप्शन में भी साथ पहुंचे थे। यहीं से दोनों के अफेयर की खबरें मीडिया में आम हो गईं।
0 comments:
Post a Comment