सपना चौधरी ने कही अपने दिल की बात लोग हुए हैरान !

भोजपुरी (Bhojpuri)-

Related image






पंजाबी (Punjabi)-हरियाणवी (Haryanvi) सिनेमा और बॉलीवुड (Bollywood) में अपने डांस से फैन्स को घायल करने वाली सपना चौधरी  (Sapna Choudhary) अपनी बेबाकी के लिए पहचानी जाती हैं.  सपना चौधरी बिग बॉस में आई थीं तो भी उन्होंने बहुत ही बेबाकी के साथ अपनी जिंदगी को ऑडियंस के सामने रखा था. सपना चौधरी ने खुद के बारे में कोई लाग-लपेट नहीं की थी, उन्होंने सब कुछ-कुछ साफ कहा था. इस वजह से घर में उनका एटीट्यूड को पसंद भी किया गया था. कुछ दिन पहले (Sapna Choudhary) धनबाद में शो करने के लिए गए थीं, वहीं उन्हें अपने ठुमकों के अलावा अपनी बातों से भी दर्शकों का दिल जीता.
सपना चौधरी ने झारखंड के धनबाद में शो किया था, और उनके फैन्स की जमकर भीड़ जुटी थी. 


सपना चौधरी (Sapna Choudhary) ने डांस से पहले दर्शकों से खूब दिलचस्प बातें कीं. सपना चौधरी ने खुद को पोपट बताया. एक वीडियो में सपना कह रही हैं, "सबको पता है, मैं पोपट हूं. जो मेरे दिल में होता है सीधा कह देती हूं. जब मैंने काम शुरू किया था तब मेरी जरूरत थी, यह मेरे घर की जरूरत थी. अब मैंने बहुत चीजें अपनी जिंदगी में देखीं. आज मैं चाहूं तो मैं घर बैठे कुछ पैसे कमा सकती हूं. जो इंसान दाल रोटी में खुश नहीं रह सकता, उसे रोज शाही पनीर दे दो तो भी वह खुश नहीं रह सकता. अब मैं काम उनके लिए करती हूं जिन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया, इतना प्यार दिया कि किसी के प्यार की जरूरत ही नहीं पड़ती. "

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment