विराट अनुष्का का पहला करवाचौथ ! देखे तस्वीरें



विराट कोहली ने शनिवार को पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ पहला करवा चौथ मनाया। उन्होंने अनुष्का के साथ ट्विटर पर फोटो डाली। कोहली ने पत्नी के लिए लिखा, "मेरी जिंदगी, मेरा जहां।"







 संयोग से कोहली ने करवा चौथ के दिन ही वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में लगातार तीसरा शतक लगाया। वे ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने।विराट-अनुष्का की शादी पिछले साल 11 दिसंबर को इटली के मिलान शहर में हुई थी। दोनों की जोड़ी 'विरुष्का' के नाम से मशहूर है। कोहली के साथ-साथ अनुष्का ने भी ट्विटर पर फोटो डाली। उन्होंने कोहली के लिए लिखा, "मेरा चांद, मेरा सूरज, मेरा तारा, मेरा सबकुछ। आप सब को करवा चौथ की बधाई।"

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment