नई दिल्ली:
सिंगर श्वेता पंडित और सोना महापात्रा के बाद दो और महिलाओं में अनु मलिक पर यौन शोषण और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं. मीडिया के जरिए दोनों महिलाओं ने कंपोजर अनु मलिक पर उत्पीड़न और हमला करने के आरोप लगाए हैं. 90 के दशक की सिंगर ने बताया है कि कैसे अनु मलिक उन्हें गलत तरीके से छूते थे. महिला का कहना है कि वो 1990 में अनु मलिक से महबूब स्टूडियो में मिली थीं जहां वो अपना एक गाना रिकॉर्ड कर रहे थे. इस मुलाकात के दौरान अनु मलिक ने अपने शरीर को महिला के शरीर से रगड़ा. अनु मलिक के इस व्यवहार पर जब महिला काफी हैरान हो गई तो उन्होंने तुरन्त माफी मांग ली.
इतना ही नहीं इस महिला ने मिड डे बातचीत के दौरान बताया है कि इस वाकया के कुछ दिनों बाद जब वो अनु मलिक के साथ मिलकर किसी फंड के लिए पैसा जमा करने का काम कर रही थीं. इस सिलसिले में उन्हें अनु मलिक से मुलाकात करने के लिए वो अपनी एक दोस्त के साथ अनु के घर गईं. इस दौरान अनु ने उन्हें अपनी पत्नी और बेटी से मिलवाया. महिला ने बताया है कि इसके कुछ दिनों बाद अनु ने उन्हें अपने घर पर बुलाया. इस बार वो अकेले ही अनु के घर पहुंचीं.इसके आगे महिला मे बताया है कि कुछ देर की बातचीत और चर्चा के बाद वो दोनों लॉन्ज में गए जहां अनु उनके पास बैठ गए. इस दौरान उनका परिवार घर पर मौजूद नहीं था. महिला ने बताया कि लॉन्ज में अनु ने उनकी स्कर्ट उठाई और अपने पैंट्स नीचे की. इस दौरान दरवाजे की घंटी बजी और महिला खुद को अनु से बचाने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान अनु ने उन्हें पकड़ लिया और माफी मंगने लगे और कहने लगे कि वो बहुत भावुक हैं. महिला ने बताया है कि अनु ने उनसे कहा कि वो किसी को इस बारे में न बताएं क्योंकि कोई भी उन पर भरोसा नहीं करेगा. इसके साथ ही अनु ने महिला को पुलिस के पास न जाने की धमकी भी दी. इसके बाद अनु ने उन्हें घर छोड़ने के लिए कहा और दोनों गाड़ी में आ गए जिसके बाद अनु मलिक उन्हें एक खाली मैदान में ले गए.
महिला ने कहा, "अनु ने अपनी पैंट्स की चेन खोली और मुझे कहा कि मैं उन्हें लिक करूं. मैंने उन्हें मना किया और आग्रह किया कि वो मुझे जाने दें, लेकिन उन्होंने मेरे बाल पकड़े और मेरा चेहरा अपनी गोद में रख लिया और गाली देने लगे जैसे वो हमेशा देते हैं." महिला ने बताया कि खिड़की पर एक गार्ड था जैसे ही अनु गार्ड से बात करने लगे वो तुरन्त वहां से भाग गई.
महिला ने कहा, "अनु ने अपनी पैंट्स की चेन खोली और मुझे कहा कि मैं उन्हें लिक करूं. मैंने उन्हें मना किया और आग्रह किया कि वो मुझे जाने दें, लेकिन उन्होंने मेरे बाल पकड़े और मेरा चेहरा अपनी गोद में रख लिया और गाली देने लगे जैसे वो हमेशा देते हैं." महिला ने बताया कि खिड़की पर एक गार्ड था जैसे ही अनु गार्ड से बात करने लगे वो तुरन्त वहां से भाग गई.
0 comments:
Post a Comment