सुषमा स्वराज ने नवजोत सिंह siddhu को क्यों लगाई फटकार

पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू  का करतापुर कॉरिडोर पर उनका बड़बोलापन भारी पड़ गया है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के शपथ कार्यक्रम में वहां के आर्मी चीफ कमर बाजवा से गले मिलने और करतारपुर साहिब कॉरिडोर पर बयानबाजी के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उन्हें झाड़ लगाई है। दोनों नेताओं के बीच सोमवार को मुलाकात हुई थी।सूत्रों ने बताया कि सिद्धू कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और एक पूर्व राज्यसभा सांसद के साथ सुषमा स्वराज से मुलाकात की और इस मुद्दे पर चर्चा की। गौरतलब है कि पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के शपथ में गए सिद्धू के बाजवा को गले लगाने के कारण विवाद खड़ा हो गया था। सिद्धू ने दावा किया था पाकिस्तान सरकार करतारपुर कॉरिडोर खोलने पर विचार कर रही है। हालांकि, पाकिस्तान ने इसपर तुरंत स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा था कि एक घटना से इसका फैसला नहीं हो सकता है। इसकी एक लंबी प्रक्रिया है और दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद ही इस पर फैसला हो सकता है।

गौरतलब है कि पंजाब के कैबिनेट मंत्री सिद्धू ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि वह करतारपुर साहिब गुरुद्वारे के मामले में हर संभव प्रयास करें।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment