लगातार किस करते दिखती हैं प्रियंका चोपड़ा निक को।

प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने मंगेतर और बॉयफ्रेंड निक जोनस का जन्मदिन मनाया. इस सेलिब्रेशन की तस्वीरों के साथ-साथ एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि प्रियंका निक से मिलने के लिए पहुंचती हैं, वह उन्हें बर्थडे विश करते हुए किस करती हैं गले लगाती हैं. प्रियंका और निक के गले लगते ही वहां हूटिंग शुरू हो जाती है. इस हूटिंग के बाद प्रियंका शर्म से लाल नजर आती हैं।




देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके विदेशी मंगेतर निक जोनस इन दिनों देश-दुनिया की मीडिया में छाए हुए हैं. इन दोनों के बीच रोमांस की चर्चा हर किसी की जुबान पर है. पिछले दिनों निक जोनस का बर्थ डे था और एक पब्लिक प्लेस पर प्रियंका चोपड़ा ने उनको किस कर दुनिया को बता दिया कि वह उन्हें कितना प्यार करती हैं. इस किस की चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि इन दोनों स्टार्स ने एक और धमाल कर दिया. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह निक जोनस की गोद में बैठी हैं.
ओकलाहोमा (Oklahoma) से शेयर इस तस्वीर में उन्होंने लिखा है ‘Ranch life’. इस तस्वीर में यह सेलिब्रेटी कपल दोस्तों के साथ मस्ती पर निकला हुआ है. पूरा ग्रुप काफी खुश और मस्ती के मूड में दिख रहा है. दूसरी तस्वीर में प्रियंका मंगेतर निक जोनस और उनके भाई (होने वाले जेठ) जो जोनस के साथ पोज देती दिख रही हैं. इसमें प्रियंका बेहद स्टाइलिस दिख रही हैं. उन्होंने बेदह स्टाइलिस शूज और टॉप में है.

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment