जन्मदिन पे pm मोदी ने काशी को दिया उपहार

वाराणसी
संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी में अपना 68वां जन्मदिन मनाएंगे। बर्थडे रिटर्न गिफ्ट में वे करीब छह सौ करोड़ की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे और लोगों से जन्मदिन की खुशियां साझा करेंगे। स्कूली और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों से बात करेंगे।
चार साल में प्रधानमंत्री की अपने संसदीय क्षेत्र में यह चौदहवीं यात्रा होगी। पिछली यात्राओं में प्रधानमंत्री काशी को हमेशा विकास परियोजनाओं का तोहफा देते रहे हैं। इस बार की यात्रा न केवल प्रधानमंत्री के लिए बल्कि काशी के लिए भी खास मायने रखती है। पहली बार पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ की नगरी में जन्मदिन की खुशियां बांटेंगे। इस मौके के साक्षी बनेंगे स्कूली और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे। पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री मोदी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के साथ शहर में भ्रमण कर ह्यबदलते बनारसह्ण को भी देखेंगे।
प्रोटोकाल के मुताबिक वे करीब 19 घंटे काशी में गुजारेंगे। : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 68वां जन्मदिवस अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनाएंगे. मोदी काशी विश्वनाथ में दर्शन-पूजन करने के बाद स्कूली बच्चों के साथ अपने जीवन पर बनी फिल्म भी देखेंगे. काशी में अपना जन्मदिन मनाने के साथ ही काशी की जनता को वह तोहफा भी देंगे और वाराणसी में कई परियोजनाओं का शुभारम्भ करने के साथ ही नई परियोजनाओं का ऐलान भी करेंगे. प्रधानमंत्री बनने के बाद यह पहला मौका है जब पीएम मोदी अपना बर्थ-डे दिल्ली या गुजरात से बाहर मना रहे हैं. पीएम बनने के बाद उन्होंने अपना जन्मदिन गुजरात और एक बार दिल्ली में मनाया है.

17 सितंबर 1950 को जन्मे नरेन्द्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने आजाद भारत की हवा में आंखें खोली. एक साधारण परिवार में जन्मे नरेन्द्र मोदी का सता के शीर्ष पर पहुंचना इस बात का संकेत है कि यदि व्यक्ति में दृढ़ इच्छा शक्ति और अपनी मंजिल तक पहुंचने का जज्बा हो तो वह मुश्किल से मुश्किल हालात को आसान बनाकर अपने लिए नये रास्ते बना सकता है.

2019 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री के तौर पर यह मोदी का अंतिम बर्थ-डे है. बीजेपी पीएम मोदी के वाराणसी दौरे से जरिए लोकसभा सीटों के लिहाज से सबसे बड़े राज्य यूपी को राजनीतिक संदेश देना चाहती है. अपने बर्थ-डे पर आज पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे और एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करेंगे. वह दो दिवसीय दौरे पर सोमवार की दोपहर वाराणसी पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री इस दौरान नारूर गांव जाएंगे जहां वह गैर लाभकारी संगठन रूम टू रीड’’ से सहायता प्राप्त प्राथमिक स्कूल के बच्चों से बातचीत करेंगे.बाद में वह डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (डीएलडब्ल्यू) के परिसर में काशी विद्यापीठ के छात्रों और उनसे सहायता प्राप्त बच्चों से भी बातचीत करेंगे.

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment