जन्मदिन विशेष-नरेंद्र मोदी

E&E न्यूज़ की तरफ से प्रधानमंत्री को जन्मदिन मुबारक

वडनगर के एक गुजराती परिवार में पैदा हुए, मोदी ने अपने बचपन में चाय बेचने में अपने पिता की मदद की, और बाद में अपना खुद का स्टाल चलाया। आठ साल की उम्र में वे आरएसएस से  जुड़े, जिसके साथ एक लंबे समय तक सम्बंधित रहे । स्नातक होने के बाद उन्होंने अपने घर छोड़ दिया। मोदी ने दो साल तक भारत भर में यात्रा की, और कई धार्मिक केंद्रों का दौरा किया। 1969 या 1970 वे गुजरात लौटे और अहमदाबाद चले गए। 1971 में वह आरएसएस के लिए पूर्णकालिक कार्यकर्ता बन गए। 1975 में देश भर में आपातकाल की स्थिति के दौरान उन्हें कुछ समय के लिए छिपना पड़ा। 1985 में वे बीजेपी से जुड़े और 2001 तक पार्टी पदानुक्रम के भीतर कई पदों पर कार्य किया, जहाँ से वे धीरे धीरे सचिव के पद पर पहुंचे।  


गुजरात भूकंप २००१, (भुज में भूकंप) के बाद गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के असफल स्वास्थ्य और ख़राब सार्वजनिक छवि के कारण नरेंद्र मोदी को 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया। मोदी जल्द ही विधायी विधानसभा के लिए चुने गए। 2002 के गुजरात दंगों में उनके प्रशासन को कठोर माना गया है, इस दौरान उनके संचालन की आलोचना भी हुई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर पीएम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे और वहां बच्चों से संवाद करेंगे. इसके अलावा जन्मदिन के दिन प्रधानमंत्री शहर में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और नई योजनाओं की घोषणा भी करेंगे. इससे पहले पीएम अपने जन्मदिन पर मां हीरा बा का आशीर्वाद लेने गुजरात भी जाएंगे.


पीएम मोदी के जन्मदिन पर हर आम और खास उन्हें बधाई दे रहे हैं. फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल साइट्स पर प्रधानमंत्री को बधाई देने वालों की बाढ़ आ गई है. तमाम मंत्री, बीजेपी नेताओं समेत अन्य दलों के नेता और देश की मशहूर हस्तियों ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है. इस मौके पर PMO ने आम आदमी के लिए नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देने की व्यवस्था की है.

पीएम मोदी की दमदार भाषण शैली युवाओं में काफी लोकप्रिय है. सत्ता में आने के बाद पीएम मोदी ने रेडियो के जरिए लोगों से मन की बात की और लोगों के मुद्दों पर उनसे सीधा संवाद कर लोगों को सत्ता के शीर्ष केंद्र से जोड़ा. बच्चों को परीक्षा के टेंशन से राहत दिलाने के लिए उन्होंने एग्जाम वॉरियर्स नामक पुस्तक भी लिखी.


सोशल मीडिया पर सक्रियता


मोदी की लोकप्रियता में सोशल मीडिया का भी अहम स्थान है. सरकार के फैसलों और तमाम मुद्दों पर पीएम मोदी सोशल मीडिया पर लोगों से सीधा संवाद करते हैं. सोशल मीडिया पर देश का युवा सबसे ज्यादा सक्रिय है. फेसबुक, ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर नरेंद्र मोदी न सिर्फ भारत बल्कि दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेताओं में शामिल हैं. फेसबुक पर पीएम मोदी दुनिया के सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता हैं. 43.2 मिलियन लोग उन्हें फेसबुक पर फॉलो करते हैं. नंबर-2 पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हैं जिन्हें 23.3 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.


इसी तरह ट्विटर पर 43.4 मिलियन फॉलोवर्स के साथ पीएम मोदी पोप फ्रांसिस और डोनाल्ड ट्रंप के बाद तीसरे सबसे लोकप्रिय शख्सियत हैं. वहीं फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी 12 मिलियन फॉलोवर्स के साथ नंबर-1 पर हैं. नमो ऐप जिसपर पीएम मोदी लगातार देश के लोगों से संवाद करते हैं और लोग जहां शिकायतें भेजते हैं उससे भी 50 लाख लोग जुड़े हुए हैं.


ड्रेसिंग स्टाइल पॉपुलर


पीएम मोदी का ड्रेसिंग स्टाइल भी हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है. खासकर उनका हाफ कट बांह वाला कुर्ता और रंग-बिरंगी पगड़ी. इस साल के स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने लाल बंधेज वाली राजस्थानी पगड़ी पहनी थी जो कि चर्चा का केंद्र बना. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी कुर्ता काफी लोकप्रिय हो गया. युवाओं के बीच डिमांड देखते हुए बाजार में जगह-जगह ये दिखाई देने लगा.


मोदी के स्टाइल स्टेटमेंट की धाक 2015 में दिल्ली में आयोजित तीसरे भारत-अफ्रीका मंच शिखर सम्मेलन में दिखी जब आधिकारिक डिनर पार्टी में 40 से अधिक देशों के प्रमुख मोदी कुर्ते में पहुंचे.


फिटनेस मंत्र


68 साल की उम्र में भी फिटनेस को लेकर अपने जुनून के कारण पीएम मोदी युवाओं में खासे लोकप्रिय हैं. 24 घंटे में 18 घंटे काम करने वाले, लंबी यात्राएं कर लगातार रैलियों में जोशीले अंदाज में भाषण देने वाले मोदी की फिटनेस की दुनिया कायल है. इतना व्यस्त होने पर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चेहरे पर कभी थकान नहीं दिखाई देती और वे जहां भी जाते हैं जोशीले अंदाज में भाषण देकर लोगों को अपना दीवाना बना देते हैं.



CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment