आमतौर पर देखा जाता है कि अमिताभ बच्चन ही कंटेस्टेंट की चुटकी लेते हैं। ऐसा कम ही होता है कि कंटेस्टेंट की बात पर अमिताभ बच्चन झेंप जाएं लेकिन शोमा ने ऐसा कुछ कहा कि अमिताभ बच्चन की बोलती बंद हो गई। कोलकाता की रहने वालीं शोमा अमिताभ की बहुत बड़ी फैन हैं। उन्होंने बताया कि वो तो 'कौन बनेगा करोड़पति' में सिर्फ अमिताभ बच्चन से मिलने आई हैं। बता दें कि शोमा केबीसी में मामूली रकम जीतने में ही कामयाब हुईं। उन्होंने अपनी चारों लाइफ लाइन गंवा दी थी।
हॉट सीट पर बैठते ही शोमा ने अमिताभ बच्चन से कहा कि 'अमिताभ जी मैं आपको रोज अपने सपने में देखती हूं क्योंकि मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।' शोमा की बात सुनकर अमिताभ बच्चन ने उनके पति की ओर इशारा करते हुए कहा कि 'भाई साहब जो भी आपकी पत्नी जी कह रही हैं उस पर ध्यान मत दें।'शोमा चौधरी ने अपने दिलचस्प अंदाज से शो को और मजेदार बना दिया। अमिताभ बच्चन के साथ शोमा चौधरी जिस तरह सवालों के जवाब देते हुए बिंदास नजर आईं लगा ही नहीं कि वो पहली बार अमिताभ बच्चन से मिल रही हैं।
0 comments:
Post a Comment