जीत की तरफ तेज़ी से बढ़ रही इंडिया

दुबई
एशिया कप-2018 के एक मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 19 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना लिए हैं। शोएब मलिक (33) और बाबर आजम (41) क्रीज पर हैं।
यहां क्लिक कर देखें मैच का स्कोरकार्ड
ओपनरों को भुवी ने किया आउट
इससे पहले भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इमाम उल हक (2) को सस्ते में आउट करते हुए पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब कर दी। हक का कैच 2 रनों के टीम स्कोर पर विकेट के पीछे महेंद्र सिंह धोनी ने कैच किया। पाक टीम अभी संभलपाती इससे पहले ही अपने खाते का तीसरा और पारी का 5वां ओवर करने आए भुवनेश्वर ने पहली ही गेंद पर फखर जमां (0) को भी आउट कर दिया। युजवेंद्र चहल ने जमां का शानदार कैच लपका। इस तरह पाकस्तानी टीम का स्कोर 3 रन पर दो विकेट हो गया।
सिर्फ 3 रनों के टीमा स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद बैटिंग करने आए शोएब मलिक और बाबर आजम ने संभलकर खेलना शुरू किया। इन दोनों की शानदार बैटिंग की बदौलत 13.1 ओवर में पाकिस्तानी टीम ने हाफ सेंचुरी पूरी की। इस दौरान 60 रन के टीम स्कोर पर शोएब मलिक को उस वक्त जीवनदान मिल गया, जब हार्दिक पंड्या की बॉल पर उनका कैच विकेट के पीछे एमएस धोनी नहीं लपक सके।
भारतीय टीम में दो बदलाव
ग्रुप स्टेज में हॉन्ग कॉन्ग को हराकर आगे पहुंचीं दोनों ही टीमें पूरे 15 महीने बाद खेल रही हैं। भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए। हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ पदार्पण करने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद और शार्दूल ठाकुर का बाहर बैठाया गया है और इन दोनों के स्थान पर हार्दिक पंड्या तथा जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है। पाकिस्तान ने अपनी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment