अनुष्का के बाद प्रियंका चोपड़ा हुईं भयंकर बीमारी से ग्रसित

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिकन सिंगर निक जोनस से अपनी सगाई को लेकर चर्चा में है । प्रियंका ने हाल ही में खुलासा किया कि वह अस्थमा की पेशंट है । प्रियंका ने कहा कि उन्हें यह बीमारी है और इसमें छुपाने जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने बीते सोमवार ट्विटर पर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्हें बात करते हुए देखा जा सकता है कि कैसे आसमां भी उन्हें करियर की ऊंचाइयों पर जाने से नहीं रोक सका । प्रियंका ने बताया कि जब वह 5 साल की थी ,तब उन्हें इस बीमारी के बारे में पता चला था । उन्होंने ट्वीट किया मुझे जो लोग करीब से जानते हैं उन्हें पता है कि मुझे अस्थमा है ।इसमें छिपाने जैसी क्या बात है ।मुझे यह पता था कि इसके पहले कि अस्थमा मुझे अपने काबू में करें ,मुझे उसे काबू में करना होगा। अस्थमा मुझे मेरे लक्ष्य को पाने और जिंदगी जीने से नहीं रोक सकता ।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment