हाल ही में मलाइका अनाइता श्रॉफ अदजानिया के टॉक शो पर पहुंची थी. जहां मलाइका से उनसे उनकी फिट बॉडी को लेकर कई सवाल पूछे गए. जब यहां मलाइका से पूछा गया की वो अपनी शरीर के अंग का इंश्योरेंस करना चाहेंगी. इस गजब के सवाल का जवाब देते हुए मलाइका ने बताया की वो अपने हिप्स का इंश्योरेंस करावा लेंगी.
अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा का कहना है कि उन्होंने अपने जीवन में कभी डेटिंग नहीं की। बयान के मुताबिक, अभिनेत्री ने वूट ओरिजनल्स के टॉक शो 'फीट अप विद द स्टार्स' में इस बारे में बात की।
इस शो को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ अदजानिया होस्ट करती हैं। उन्होंने डेटिंग पर अपनी राय के बारे में पूछे जाने पर कहा,"मैं इन सबके लिए बहुत नई हूं। मैंने कभी भी डेटिंग नहीं की। मैंने जिस शख्स से डेटिंग की, उसी से शादी की।"
0 comments:
Post a Comment