रिहा हुए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ बेटी और दामाद भी निकले

भ्रष्टाचार के मामले में जेल की सजा काट रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनके परिवार को बुधवार को बड़ी राहत मिली । इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने शरीफ उनकी बेटी मरियम और दामाद मोहम्मद की सजा को निलंबित रखने के साथ ही जेल से रिहा करने का आदेश दिया है । तीनों को गत13 जुलाई से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद है । उन्हें लंदन में आलीशान फ्लैट खरीदने के मामले में सजा हुई थी । शरीफ ,मरयम और सफदर ने अपनी सजा को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी । कोर्ट की दो सदस्यीय याचिकाकर्ताओं को जवाबदेही अदालत द्वारा सुनाई गई । उनकी अपील पर अंतिम फैसला आने पर निलंबित रहेगी । मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में शरीफ के भाई शाहबाज समेत पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के कई बड़े नेता मौजूद थे। फैसले के बाद कोर्ट परिसर से बाहर आए पूर्व विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा, इंसाफ अब मिला है ।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment