गणेश जी की आरती

आरती संग्रह
श्री गणेश जी की आरती – Shri Ganesh Ji Ki Aarti


गणेश जी को पार्वती जी का दुलारा कहा जाता है, गणेश जी को गजानंद के नाम से भी जाना जाता है यही कारण है कि समस्त भक्तजन इनकी दुःख हरता के नाम से आरती करते हैं| ऐसा माना जाता है कि गणेश जी की आरती गाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं|









श्री गणेश जी की आरती इस प्रकार हैं:

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा

एक दिन दयावन्त चार भुजा धारी
मस्तक सिन्दूर सोहे मुसे की सवारी

पान चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा
लड्डू अन का भोग लागो सन्त करे सेवा

अन्धन को आँख देत कोढ़िन को काया
बांझन को पुत्र देत निर्धन को माया

हार चढ़े फूल चढ़े और चढ़े मेवा
‘ सूरश्याम ‘ शरण आए सुफल कीजे सेवा

जय गणेश जय गणेश जय गणेश देवा
माता जाकी पार्वती पिता महादेवा

विध्न – हरण मंगल – करण, काटत सकल कलेस
सबसे पहले सुमरिये गौरीपुत्र गणेश


CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment