Makeup Tips
1) मेकअप करने से पहले चेहरे को गुनगने पानी से ज़रूर धोएं. इसके बाद ऑयल फ्री मॉइश्चराइज़र से मसाज करने के बाद ही मेकअप शुरू करें.
2) मेकअप करने से पहले अपनी स्किन पर 5-10 मिनट तक ब़र्फ घिस लें. इसके बाद मेकअप करने से वो ़ज़्यादा देर तक टिकता है.
3) लिपस्टिक लगाने के लिए लिप ब्रश का इस्तेमाल करें. इससे लिपस्टिक पूरे होंठों पर समान रूप से अप्लाई होगी और लंबे समय तक टिकी रहेगी.
4) अगर चाहती हैं कि आईब्रोज़ के बाल शाइनी नज़र आएं तो आईब्रोज़ पर थोड़ी-सी आई क्रीम अप्लाई करें.
5) यदि आंखों के नीचे डार्क सर्कल हैं तो लाइट शेड की फाउंडेशन क्रीम लगाएं और उसे डार्क एरिया के साथ ब्लेंड कर दें.
6) अगर होंठ एक समान नहीं हैं, एक पतला और दूसरा मोटा है, तो पतले होंठ को मोटा लुक दें. इसके लिए पतले होंठ को नेचुरल लिपलाइनर से थोड़ा ऊपर की ओर आउटलाइन करके मोटे होंठ से बैलेंस करें. इसके बाद लिपस्टिक लगाएं. इससे दोनों होंठ एक जैसे लगने लगेंगे.
7) चेहरे के हिसाब से लिपलाइन छोटी है तो लिपलाइन से थोड़ा बाहर की ओर आउटलाइन करें.
8) इसी तरह लिपलाइन अगर बड़ी है तो लिपलाइन के अंदर से आउटलाइन करें. पहले होंठों पर हल्का शेड लगाएं, फिर दोनों के सेंटर में डार्क शेड लगाकर ब्रश से ब्लेंड करें.
9) बड़ी नाक को छोटा लुक देने के लिए नाक के नीचे व टिप पर डार्क ब्राउन शेड से कंटोरिंग करें.
10) नाक को लंबा लुक देने के लिए ऊपर से नीचे तक टिप के निचले हिस्से को डार्क ब्राउन शेड से कंटोर करें
0 comments:
Post a Comment