अनूप जलोटा कर बैठे हैं प्यार 37 साल छोटी है गर्लफ्रैंड

Bigg Boss 12: कंट्रोवर्सी से भरा शो बिग बॉस 12 शुरू हो चुका है। शो में सेलेब से लेकर आम जनता ने जोड़ियों के साथ घर में एंट्री ली है। लेकिन इन जोड़ियों में सबसे दिलचस्‍प जोड़ी भजन सम्राट अनूप जलोटा और उनकी गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू की है।   





लंबे समय से फैंस को इन जोड़ियों का तहे दिल से इंतजार था लेकिन जब उनके सामने अनूप जलोटा की जोड़ी आई तो फैंस में खासी खलबली मच गई। उन्‍होंने पहले दिन आते ही तहलका मचा दिया। शो के मंच पर दोनों ने सलमान खान के सामने अपने प्यार का इजहार किया।
अनूप ने जब इस बात का खुलासा किया तो सलमान खान भी चौंक गए। जसलीन, अनूप की स्‍ट्डेंट थीं और दोनों का यह रिश्‍ता प्‍यार में बदल गया। 28 साल की जसलीन, अनूप से 37 साल छोटी हैं और अब दोनों रिलेशनशिप में हैं, लेकिन शायद यह बात कई लोगों को पसंद नहीं, जिसके चलते अनूप जलोटा ट्विटर पर बुरी तरह से ट्रोल हो गए
अनूप जलोटा 65 साल के हैं जबकि उनकी गर्लफ्रेंड की उम्र 28 है। अनूप अपने उम्‍दा गजल और भजन गायकी की वजह से मशहूर हुए हैं। उनकी तीन शादियां पहले ही हो चुकी हैं लेकिन जल्‍द ही तलाक भी हो गया।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment