ऑफिस के लिए कैसे हो तैयार











अधिकतर हर सुबह ऑफिस जाते वक्त समझ नहीं आता कि आज क्या पहने ।इसी कन्फ्यूजन के चलते या तो वॉर्डरोब के आधे कपड़े बिस्तर पर होते हैं या फिर फर्श पर नजर आते हैं । कभी लगता है यह टॉप पहनना है तो कभी प्रेस की हुई शर्ट पर नजर चली जाती है ,फिर इससे मैचिंग बॉटम ढूढ़नें में माथापच्ची करनी पड़ती है ।ऐसा ना हो ,किस टाप के साथ कैसा बॉटम हो ,किस कुर्ती के साथ कौन सी लैगिंग सही रहेगी । 




कैजुअल पहना जाए फॉर्मल या किस तरह के अवसर पर कैसा हो मेकअप और हेयर स्टाइल के बारे में हम आपको अपने लेख में बताएंगे ।
1-ऑफिस में लॉन्ग शर्ट की जगह फ्लकी टॉप पहनें। ये अधिक आरामदायक होते हैं
2-स्किन फिट ट्राउजर पहनने से बचें । कंफर्टेबल पैंट पहने ताकि मूवमेंट में आसानी रहे ।
3-हाइट कम हो तो कंफर्टेबल हील्स ट्राई कर सकते हैं
4-सॉफ्ट ड्रेप्ड जैकेट्स स्ट्रक्चर ब्लेजर की तुलना में ज्यादा कूल लुक देता है
5-हैंड बैग का चुनाव की जरूरत के अनुसार करें । यदि आपको ऑफिस की फाइल कैरी करनी है तो बड़े हैंडबैग रखे हैं या फिर छोटे हैंड बैग  का इस्तेमाल करें।
6-ऑफिस के हैंडबैग में एक मेकअप पाउच या किट रखे । इसमें ब्लोटिंग पेपर रखें अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आप इसका इस्तेमाल करें ।
7-हेयर स्टाइल ऐसी होनी चाहिए जो काम करने में डिस्टर्ब ना करें । इसके लिए हाई पफ विथ हाई पोनी ,बन ,चोटी आदि हेयर स्टाइल अपनाएं ।
8-अगर आप स्लिम हैं तो कंट्रास्ट कलर की कोई भी फिटेड ड्रेस का चयन कर सकते है ।
9-अगर आपका हिप एरिया हैवी है तो पेंट या ट्राउजर पहनना बेहतर होगा । इस पर आप लंबे टॉप के अलावा स्ट्रेट या क्लासिक कटके आउटफिट पहने ।
10-आपका वजन ज्यादा है तो स्ट्रेट लाइनिंग वाले कपड़े पहने ।
11- हाइट ज्यादा है तो लॉन्ग स्कर्ट, लॉन्ग ड्रेसेस और बहुत टाइट परिधान पहने से बचें ।
12-ऑफिस में कम ऐसेसरीज  पहने । पहनना ही  है तो पर्ल या  स्टोन की सिंपल माला पहनी जा सकती है ।
13-ऑफिस में एनिमल प्रिंट, बोल्ड स्ट्राइप्स या ब्राइट कलर पहनने से परहेज करें ।
14-ध्यान रखें कि डीप नैक की ड्रेसेस ऑफिस में ना पहने ।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment