२४/०८/२०१८
Kanpur
कानपुर: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अस्थियां कानपुर तीन पवित्र नदियों गंगा, बेतवा और मंदाकनी में विसर्जित की जाएंगी।
अस्थि कलश आने से पहले कानपुर बुंदेलखंड की क्षेत्रीय इकाइयों के बैठक का दौर जारी था । सभी पदाधिकारी अस्थि कलश यात्रा को यादगार बनाने के लिए किसी तरह की कमी नही छोड़ी। अस्थि कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए के लिए खास दिशा निर्देश भी जारी किए गए थे ।
प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री मोहसिन रजा आज (24 अगस्त) को अस्थि कलश लेकर कानपुर आएंगे। जाजमऊ से बिठूर के ब्रम्हावर्त घाट तक लगभग 35 किलोमीटर की यात्रा की जाएगी। जगह-जगह अस्थि कलश पर फूलों की वर्षा की जाएगी, प्रदेश सरकार के मंत्री, कार्यकर्ता और आम लोग इस मौके पर मौजूद रहेंगे। कानपुर के ब्रम्हावर्त घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की नातिन नंदिता मिश्रा अस्थियों को विसर्जित करेंगी। नंदिता की ससुराल कानपुर में है और उनकी शादी कांग्रेस नेता सुमित मिश्रा से हुई है। जब अटलजी प्रधानमंत्री थे तब वो नंदिता की शादी में शामिल होने के लिए आये थे।
सीएम योगी ने यह भी घोषणा की थी कि अटल के पैतृक निवास स्थान बटेश्वर, शिक्षा क्षेत्र कानपुर, प्रथम संसदीय क्षेत्र बलरामपुर और कर्मभूमि लखनऊ में स्मृतियों को सजीव रखने के लिए विशिष्ट कार्य किए जाएंगे। राज्य में 07 दिन के राजकीय शोक की अवधि के दौरान सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके (हाफ मास्ट) रहेंगे।
Kanpur
कानपुर: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अस्थियां कानपुर तीन पवित्र नदियों गंगा, बेतवा और मंदाकनी में विसर्जित की जाएंगी।
अस्थि कलश आने से पहले कानपुर बुंदेलखंड की क्षेत्रीय इकाइयों के बैठक का दौर जारी था । सभी पदाधिकारी अस्थि कलश यात्रा को यादगार बनाने के लिए किसी तरह की कमी नही छोड़ी। अस्थि कलश यात्रा को सफल बनाने के लिए के लिए खास दिशा निर्देश भी जारी किए गए थे ।
प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री मोहसिन रजा आज (24 अगस्त) को अस्थि कलश लेकर कानपुर आएंगे। जाजमऊ से बिठूर के ब्रम्हावर्त घाट तक लगभग 35 किलोमीटर की यात्रा की जाएगी। जगह-जगह अस्थि कलश पर फूलों की वर्षा की जाएगी, प्रदेश सरकार के मंत्री, कार्यकर्ता और आम लोग इस मौके पर मौजूद रहेंगे। कानपुर के ब्रम्हावर्त घाट पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की नातिन नंदिता मिश्रा अस्थियों को विसर्जित करेंगी। नंदिता की ससुराल कानपुर में है और उनकी शादी कांग्रेस नेता सुमित मिश्रा से हुई है। जब अटलजी प्रधानमंत्री थे तब वो नंदिता की शादी में शामिल होने के लिए आये थे।
सीएम योगी ने यह भी घोषणा की थी कि अटल के पैतृक निवास स्थान बटेश्वर, शिक्षा क्षेत्र कानपुर, प्रथम संसदीय क्षेत्र बलरामपुर और कर्मभूमि लखनऊ में स्मृतियों को सजीव रखने के लिए विशिष्ट कार्य किए जाएंगे। राज्य में 07 दिन के राजकीय शोक की अवधि के दौरान सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके (हाफ मास्ट) रहेंगे।
आज इन रस्तों से होगी अटल जी की कलश यात्रा
कानपुर: लालबंगला,हरजिंदर नगर ,पंडित उपवन चौराहा,नरोना चौराहा ,फूलबाघ ,बड़ा चौराहा,परेड ,चुन्नीगंज,बकरमंडी ,मोतीझील,गोल चौराहा,रावतपुर,विष्णुपुरी
E&E न्यूज़
रिपोर्ट
–शिखा वर्मा
0 comments:
Post a Comment