भारत-पाक क्रिकेट जल्द शुरू हो-इमरान खान

इस्लामाबाद. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन नजम सेठी के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री इमरान खान  एहसान मनी को यह जिम्मेदारी सौंपी है। मनी का कहना है कि इमरान भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट शुरू करने को लेकर बेहद उत्सुक हैं। आम चुनाव के दौरान सेठी और इमरान के रिश्तों में तल्खी देखी गई थी। सेठी पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के समर्थक माने जाते हैं। इमरान ने अपने ट्वीट में लिखा- मैंने एहसान मनी को पीसीबी प्रमुख के पद पर नियुक्त कि या है। उनके पास इस काम के लिए काफी योग्यता है।


Image result for इमरान खान आर्डर देते हुए    Image result for नज़म सेठी Image result for एहसान पीसीबी चीफ

सेठी ने कहा- शपथग्रहण का ही इंतजार था : सेठी ने इस्तीफा देते हुए कहा, "पीसीबी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के लिए मैं नए प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण का इंतजार कर रहा था। मेरी ओर से पीसीबी को ढेर सारी शुभकामनाएं, उम्मीद करता हूं कि हमारी क्रिकेट टीम और मजबूत होगी। ईद मुबारक! पाकिस्तान जिंदाबाद।" सेठी ने इस्तीफा देने के बाद यह भी कहा कि अब इमरान खान को पीसीबी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी चाहिए।


ई&ई न्यूज़
रिपोर्ट –शिखा वर्मा

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment