"कसौटी ज़िन्दगी की " के लिए शाहरुख़ बनें अनुराग ?

'कसौटी जिंदगी के 2' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पिछले दिनों एकता कपूर ने शाहरुख खान के साथ एक प्रोमो भी रिलीज किया था। प्रोमो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि 'असल में ये हैं प्रेरणा और अनुराग।' 
Image result for शाहरुख़ खान

हालांकि यह केवल एक मजाक था जिससे दर्शकों के बीच उत्सुकता बरकरार रहे। इसी बीच एकता ने दर्शकों से माफी भी मांगी है।
Related image

दरअसल, एकता कपूर ने सीरियल के टाइटल ट्रैक का रिक्रिएट वर्जन शेयर करते हुए लिखा कि 'बाबुल सुप्रियो और प्रिया को इस रीक्रिएशन के लिए आपका शुक्रिया। अनुराग और प्रेरणा को इंट्रोड्यूस कराने में हो रही देरी के लिए फैंस से माफी। स्टार प्लस जल्द ही एक नया प्रोमो लेकर आ रहा है जिससे आपका इंतजार खत्म होगा।''कसौटी जिंदगी  के 2' में अभी तक केवल प्रेरणा के नाम की आधिकारिक घोषणा की गई है। प्रेरणा का किरदार एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस निभाएंगी। इसके अलावा अभी तक किसी भी कलाकार का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि लीक हुई तस्वीरों से साफ हुआ है कि अनुराग का किरदार पार्थ समांथा निभाएंगे।

ऐसी भी खबरें है कि हिना खान 'कसौटी जिंदगी के 2' में कमोलिका का रोल करेंगी। इस शो के बाद हिना की संस्कारी बहू की छवि पूरी तरह से बदल जाएगी। शो में हिना खान की फीस को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है। हिना इस शो के लिए सबसे ज्यादा फीस ले रही हैं। 

Image result for हिना खान  Image result for हिना खान
स्पॉटब्वॉय की खबर के अनुसार, हिना को एक एपिसोड के लिए 2.25 लाख रुपए दिए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हिना के सबसे ज्यादा फीस लेने पर शो के लीड पार्थ समांथा ने कह दिया था कि उन्हें हिना से ज्यादा फीस दी जाए तभी वो काम करेंगे। बता दें कि यह शो 25 सितंबर से ऑन एयर हो जाएगा।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment