ऐश्वर्या ने खोला अभिषेक का ये राज़ !


Image result for Abhishek Bachchan hindi न्यूज़




अभिषेक बच्चन 2 साल बाद अपनी नई फिल्म के साथ बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं । इससे पहले उन्हें साल 2016 में फिल्म 'हाउसफुल 3' में देखा गया था । वहीं उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के पास भी फिल्मों के कई ऑफर हैं । फिल्म 'गुलाब जामुन' में ऐश और अभिषेक साथ-साथ नजर आने वाले हैं ।ऐश अपने इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं । फिल्म को अनुराग कश्यप डायरेक्ट करेंगे । खबरों की मानें तो अभिषेक के साथ काम करने के लिए ऐश ने संजय लीला भंसाली का ऑफर छोड़ दिया है । 




हाल ही में एक इंटरव्यू में ऐश से अभिषेक के करियर से जुड़ा सवाल पूछा गया ।अभिषेक को 2 साल काम ना मिलने पर ऐश ने कहा, 'अभिषेक का काम से ब्रेक लेना एक अच्छा कदम था ।' जब उनसे पूछा गया कि उन्होंने 'गुलाब जामुन' के लिए हां क्यों कहा । तब ऐश ने जवाब दिया, 'मैंने इस फिल्म के लिए पिछले साल की शुरुआत में ही हां कर दी थी।'उस समय अभिषेक अपने काम से ब्रेक पर थे। उनका यह फैसला अच्छा था, क्योंकि मुझे लगता है कि हर क्षेत्र के काम में ब्रेक जरूर होना चाहिए। वह सिर्फ कुछ समय खाली बैठकर यह सोचना चाहते थे कि उन्हें आगे क्या करना है।'
ऐश ने आगे बताया, 'फिर अभिषेक ने 'मनमर्जियां' को चुना और अब अनुराग के निर्देशन में बन रही 'गुलाब जामुन' को। हम जल्द ही इसे करने की योजना बना रहे हैं।' ऐश के पास 'वो कौन थी' और 'दिन और रात' जैसे बड़े प्रोजेक्ट भी हैं ।



अभिषेक बच्चन इन दिनों अनुराग कश्यप निर्देशित फिल्म "मन्मर्जीयाँ" के प्रमोशन के लिए देशभर के शहरों में घूम रहे हैं। फिल्म में उनके अलावा तापसी पन्नू, पवन मल्होत्रा और विक्की कौशल अहम भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता आनंद एल राय हैं। यह फिल्म 14 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। 
E&E NEWS 


CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment