आप जियो हजारों साल, साल के दिन हो पचास हजार की गूंज के साथ मनाया गया जन्मदिवस


लखनऊ- फ़िल्म इंस्टिट्यूट ऑफ एमिट्स में अध्यापक डॉ०प्रेरणा त्रिपाठी का जन्मदिवस विद्यार्थियों ने आत्मीय उत्साहवर्द्धन के साथ मनाया। विद्यार्थियों ने अपनी अध्यापक का अवतरण दिवस आप जियो हजारों साल, साल के दिन हो पचास हजार की गूंज के साथ केक काटकर मनाया।
एम०ए०एम०सी० 4 सेमेस्टर के विद्यार्थी निधि पाल, गरिमा सिंह, अनुप्रिया अग्रहरि की अगुवाई एवं समस्त अध्यापकों की मौजूदगी में केक काटकर मनाया गया।
वंही एम०ए०एम०सी०/एम०ए०बी०जे०2 सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने आपसी एकता का परिचय देते हुये संयुक्त रूप से अवतरण दिवस को मनाया। कक्षा में अध्यापक डॉ०प्रेरणा त्रिपाठी के आगमन होते ही छात्र/छात्राओं ने गुलदस्ते देकर उनका स्वागत किया। ततपश्चात सभी अध्यापकों की मौजूदगी में केक काटा गया । इन लम्हों को और यादगार बनाने के लिये विद्यार्थियों के साथ साथ अध्यापकों ने भी गीत,गजल,भजन प्रस्तुत किये।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment