👌आई०आई०एस०ई० में फाउंडर डे पर सम्मानित हुये मेधावी विद्यार्थी
रिपोर्ट- पारसमणि अग्रवाल
लखनऊ- कल्याणपुर स्थित कंचना बिहारी मार्ग पर स्थापित इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पेशल एजुकेशन में इंस्टिट्यूट के संस्थापक गिरीश बिहारी का जन्मदिन फाउंडर डे के रूप में मनाया गया।
पर्व जैसे माहौल से ओत-प्रोत आई०आई०एस०ई० कैम्पस में फाउंडर डे पर आयोजित समारोह का शुभारंभ इंस्टिट्यूट की सी०एम०डी० फिरदौस सिद्दीकी, रजिस्ट्रार/डायरेक्टर पी०के०सिंह, मीडिया विभागाध्यक्ष अमित कुमार त्रिपाठी, आई०टी० विभागाध्यक्ष नवीन, प्रियंका कालरा,अविष्कार, संजीव, प्रेरणा त्रिपाठी, सौरभ श्रीवास्तव, आबिद रजा, लुबना किदवई, दीक्षा मिश्रा, सुनीता शुक्ला ,लक्षित सिन्हा, वीना राजभर सहित समस्त फैकल्टी एवं अन्य स्टाप ने इंस्टिट्यूट फाउंडर गिरिशबिहारी के श्रीचरणों में पुष्पार्चन किया। तत्पश्चात मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर हौसला अफजाई की गई जिसमें कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले एवं कक्षा में सर्वाधिक उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों को रेड टाई और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसके अलावा स्पिरियल2के 2018 में आगाज से लेकर अंजाम तक अपना योगदान देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। बात थी छात्र छात्राओं के उत्साहवर्द्धन की तो उन प्रतिभागियों को भी आज के इस मंच से सम्मानित किया गया जिन्होंने पूर्व में आयोजित गायत्री परिवार द्वारा संस्कृति ज्ञान परीक्षा में हिस्सेदारी कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंत में सभी सम्मानित किए गए छात्र-छात्राओं को भोजन ग्रहण कराकर कार्यक्रम को मंजिल तक पहुचाया गया।
0 comments:
Post a Comment