लखनऊ- चिड़िया घर में भेड़ एवं छछुंदर मामा का अभिनय करने वाले जाने - माने अभिनेता आरिफ शहडोली कल कल्याणपुर स्थित फिल्म इंस्टिट्यूट ऑफ़ एमिट्स में छात्र छात्राओं से संवाद करेंगे एवं पुस्तकों का विमोचन करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अभिनेता आरिफ शहडोली के जीवन पर प्रकाश डालती पुस्तक "आरिफ शहडोली-रोम रोम में कला" , पत्रकारिता विद्यार्थी प्रिंसी मिश्रा का ई काव्य संग्रह "कौन है कातिल" का भी विमोचन किया जायेगा। इस अवसर पर पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे
रिपोर्ट-पारसमणि अग्रवाल
0 comments:
Post a Comment