वास्तविक आइना दिखाती है इप्टा

कोंच(जालौन) भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) इकाई-कोंच द्वारा अमरचंद महेश्वरी इंटर कॉलेज में आयोजित ग्रीष्मकालीन निःशुल्क बाल एवं युवा रंगकर्मी नाट्य कार्यशाला में जालौन से आये मासिक पत्रिका "अदबनामा" के प्रधान संपादक नासिर अली नदीम ने कहा कि इप्टा के नाटक सामाजिक कुरीतियों पर करारा प्रहार करने का कार्य करते है और वास्तवित हकीकत का आइना दिखाते है। आप सभी बधाई के पात्र है कि अपनी गर्मियों की छुट्टी को बर्बाद न करते हुये अपने हुनर को इप्टा की कार्यशाला में निखारने का फैसला लिया।
अदबनामा के संपादक नासिर अली नदीम ने साहित्यिक वार्ता करते हुये अपनी रचनाओं का वाचन कर लेखन का हुनर बताया ।
इप्टा सरंक्षक नईम बॉबी द्वारा भी रंगकर्मियों को संबोधित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अतुल चतुर्वेदी, सचिव पारसमणि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष भास्कर गुप्ता, नमन चतुर्वेदी, ट्रिंकल राठौर, अंकुर राठौर, सृष्टि चतुर्वेदी, अनुष्का श्रीवास्तव, ऋचा गर्ग, आस्था बाजपेयी, कन्हैया , वरदान गुप्ता, अंकित अग्रवाल, राजू यादव आदि उपस्थित रहे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment