* हजारों लोगों ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ सड़कों पर की नारेबाजी
* जिले के दर्जन भर थानों की पुलिस व पीएसी ने संभाला मोर्चा
* आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर की जा रही है पूछताछ
कोंच। कतिपय अराजक तत्वों ने एक बार फिर कोंच कस्बे का सांम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे की कोशिश की और वे अपने नापाक इरादों में काफी हद तक इस मायने में सफल भी माने जा सकते हैं कि घटना के बाद आज सुबह हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आये और जमकर नारे बाजी की। घटना के मुताबिक बीती रात्रि तकरीबन आठ-नौ बजे के बीच कस्बे के भगतसिंह नगर इलाके में बने मंदिर में रखी लाला हरदौल की मूर्ति तोड़ दी, साथ ही पास के हनुमान मंदिर में शराब पीने और चोरी की घटना को अंजाम दिया जिससे स्थानीय लोगों को आक्रोश भड़क गया। गुस्साये लोगों ने सड़कों पर आकर जमकर हंगामा किया। पुलिस और प्रदर्शन कारियों के बीच चूहे बिल्ली का खेल घंटों चला और उन्होंने प्रशासन को खूब छकाया। पुलिस और प्रशासन को स्थिति से निपटने के लिये काफी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन बबाली मामने को राजी नहीं हुये, वे जिले के आला अधिकारियों को बुलवाने की जिद पर अड़ गये। मामले को बढता देख कोंच को छावनी में तब्दील कर दिया गया। जिले के दर्जन भर थानों की पुलिस फोर्स के अलावा पीएसी को भी कोंच बुलवा लिया गया है। बाद में डीएम और एसपी के कोंच पहुंचने पर वार्ता हुई और मूर्ति तोडऩे बालों की शीघ्र गिरफ्तारी के आश्वासन पर ही मामला शांत हो सका। हालांकि स्थिति की नजाकत समझते हुये अभी भी एएसपी शकील अहमद कोंच में कैंप किये हैं तथा कई थानों की फोर्स को भी रोक कर रखा गया है। संत रामदास पुजारी पुत्र भगवानदास निवासी रामतलैया भगतसिंह नगर कोंच की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंवि की धारा 380, 457, 427, 153 ए में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है। पुलिस ने फिलहाल आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
जनपद जालौन के कोंच कोतवाली के भगत सिंह नगर इलाके के एकांत में स्थित मंदिर में रखी लाला हरदौल की मूर्ति को टूटी हालत में स्थानीय लोगों ने देखा। इसके अलावा लोगों को समीप के हनुमान मंदिर में चोरी की जानकारी मिली। चोरी गये माल में दो सिंहासन चांदी व पीतल के, चांदी के मुकुट, तेरह सौ रूपये नकदी तथा मंदिर की तमाम सामग्री चोर तड़ ले गये। एक दिन में दो वारदातों से स्थानीय लोगों में लोगों को आक्रोश भड़क गया। इसकी सूचना रात में ही पुलिस और प्रशासन में बैठे बड़े अधिकारियों को दे दी गई थी जिस पर गंभीरता से संज्ञान लेकर एसपी एन कोलांची और अपर पुलिस अधीक्षक शकील अहमद रात में ही कोंच पहुंच गये थे। उन्होंने रात में ही घटना स्थल का मुआयना कर वहां भारी पुलिस फोर्स बुलवा लिया था। आज सुबह वहां मूर्ति देखने बालों का तांता लग गया। इसी बीच चर्चाओं का बाजार गर्म होने लगा और देखते ही देखते स्थानीय लोग भड़क उठे ओर नारे बाजी करते हुये सड़कों पर निकल पड़े।'जय श्रीराम' और 'हिंदू एकता जिंदाबाद' जैसे नारे लगाते हुये यह काफिला नगर में जब निकला तो लगातार इसकी लंबाई बड़ी होती गई। बाजार में दुकानदारों ने जब घटना के बाबत सुना तो उन्होंने भी विरोध स्वरूप अपनी दुकानें बंद कर दीं। प्रदर्शनकारी दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और उन्हें कड़ा दंड दिये जाने की मांग कर रहे थे। कई जगह पुलिस और प्रदर्शन कारियों में तीखी झड़पें भी हुईं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने बीच में प्रदर्शन कारियों को बलपूर्वक दबाने की कोशिश में जब बॉडी प्रोटेक्टर पहन कर लोगों को दौड़ाया तो चंदकुआ के पास उनकी अधिकारियों से झड़प हो गई और आक्रोशित प्रदर्शनकारियों के आगे अधिकारी बैकफुट पर जाते दिखे।
0 comments:
Post a Comment