* डीएम एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण
कोंच। आज कोंच में मूर्ति तोड़े जाने के बाद उपजे बबाल को लेकर जिले के आला अधिकारी भी कोंच पहुंचे। डीएम रामगणेश व एसपी एन कोलांची ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद हनुमान मंदिर के पुजारी से पूछताछ भी की जिसमें उन्हें बताया गया यहां शाम को शराबियों का जमावड़ा लगा था। चार लोगों ने यहां दारू पी और हो सकता है कि चोरी और मूर्ति तोडऩे में उन्हीं का हाथ हो। बाद में अधिकारियों ने तहसील सभागार में जनता के प्रतिनिधियों से बातचीत की। लोगों पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया, प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रियाशरण नगाइच, बस यूनियन के अध्यक्ष मल्लू शाह, दरिद्र नारायण सेवा समिति के संयोजक कढोरेलाल यादव आदि ने हालांकि कोंच के सांम्प्रदायिक सद्भाव को मिसाल के तौर पर पेश करते हुये आशंका जाहिर की कि कतिपय अराजक तत्व यहां का माहौल बिगाडऩे की फिराक में हैं जिन्हें चिन्हित कर शीघ्र गिरफ्तार किये जाने की आवश्यकता है। आरएसएस के नगर कार्यवाह शैलेष सोनी ने कहा कि 5 सितंबर की घटना के अभियुक्त अभी भी नहीं पकड़े जा सके हैं और एक वर्ग बिशेष को प्रशासन संरक्षण दे रहा है जिससे दूसरे वर्ग की भावनायें आहत हैं। हर बार आश्वासनों की घुट्टी पिलाई जाती है और कार्यवाही के नाम पर ठेंगा दिखा दिया जाता है। डीएम ने लोगों को आश्वस्त किया कि इस मामले में शीघ्र ही दोषियों को गिरफ्तार किया जायेगा और उनके खिलाफ रासुका आयद की जायेगी। डीएम ने यह भी भरोसा दिया कि प्रशासन पालिका के सहयोग से बढिया सुंदर मूर्ति जल्दी ही लगवायेगा। एसपी कोलांची ने भी कहा कि किसी को बख्शा नहीं जायेगा और पुलिस अपना काम करेगी लेकिन जनता के लोग भी इसमें मदद करें। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि अनुरूद्घ मिश्रा, शहर काजी बशीरउद्दीन, कांग्रेस अध्यक्ष प्रभूदयाल गौतम, सपा नेता सरनामसिंह यादव, चौधरी जगजीवन राम अमीटा, पूर्व बारसंघ अध्यक्ष विनोद अग्निहोत्री, सभासद राघवेन्द्र तिवारी, बादामसिंह कुशवाहा, ब्रजेन्द्र कुशवाहा, विनोद गुप्ता लोहई, चौधरी रामसेवक आदि मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment