पालिका कैम्प लगा कर ढूंढ रही है खाद्य सुरक्षा योजना के पात्

🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀

★★★★★★★★★★★★★★★★★
* आज लगाया गया दूसरा कैम्प, पहुंचे एसडीएम
★★★★★★★★★★★★★★★★★
कोंच। सरकार द्वारा संचालित खाद्य सुरक्षा योजना में हालांकि पात्रों के चयन का काम हो चुका है, लेकिन जानकारियां ही नहीं उपलब्ध हो पाने के कारण तमाम पात्र परिवार छूट गये हैं। इन्हीं छूटे पात्रों को इसमें समाहित करने के लिये पालिका ने वार्डवाइज कैम्प लगाने का जो निर्णय लिया है उसके तहत आज दूसरा कैम्प वार्ड संख्या दो में इलाकाई सभासद श्यामदास ककईया के आवास के पास लगाया गया, जबकि गुजरे कल पालिका चेयरपर्सन विनीता सीरौठिया के आवास पर गांधीनगर वार्ड संख्या एक के लिये संपन्न हो चुका है। पालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि विज्ञान विशारद सीरौठिया ने बताया है कि तिथिवार सभी वार्डों में कैम्प लगाये जा रहे हैं और इन कैम्पों का लाभ गरीब लोगों को मिल रहा है। आज के कैम्प में एसडीएम संजयकुमार सिंह भी पहुंचे, उन्होंने लोगों से कहा कि खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ सभी पात्रों को मिल सके यह सरकार की मंशा है और इन शिविरों का उद्दश्य भी यही है कि यदि कुछ पात्र छूट रहे हों तो उनको भी इसमें जोड़ा जा सके। उन्होंने बताया है कि पासपोर्ट साइज फोटो एक, पहचान पत्र या वोटर लिस्ट की छाया प्रति, आधार कार्ड (यदि नहीं है तो कैम्प में ही बनवाने की व्यवस्था की जायेगी), बैंक पासबुक की पहले पृष्ठ की छाया प्रति, मोबाइल नंबी अनिवार्य रूप से, यदि उपलब्ध हो तो परिवार के सभी सदस्यों के आधार नंबर जैसे प्रपत्र लगेंगे। यह भी कि समस्त प्रपत्र महिला मुखिया के नाम के हों, यदि महिला मुखिया नहीं है तो पुरूष मुखिया के लगेंगे। इस दौरान सभासद राघवेन्द्र तिवारी, संजय सोनी, मनोज इकडय़ा, श्यामदास याज्ञिक, अनुराग गुप्ता आदि मौजूद रहे।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment