युवजन सभा ने बाँटी मिठाई



🚲 जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध बनने पर जताई ख़ुशी

🚲 समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों को सम्मान देने का कार्य किया-छोटू टाइगर

कोंच (जालौन) सागर तालाब पर समाजवादी पार्टी युवजन सभा की नगर इकाई द्वारा मिष्ठान बाँटकर व गोलेदागकर अधिकृत प्रत्याशी फरहा नाज पत्नी अजहर बेग जिला सचिव के निर्विरोध निर्वाचित होने की ख़ुशी का इजहार किया गया।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष छोटू टाइगर ने कहा  कि समाजवादी पार्टी के मुखिया व मुख्यमंत्री जी ने मुसलमानों को सम्मान देने का काम किया है और उन्होंने जनपद जालौन की जिला पंचयात अध्यक्ष की सीट देकर मुस्लिम वर्ग को सम्मान दिया है। हम सभी मुस्लिम भाई विधान सभा चुनाव में तीनों सीट जिताकर विधानसभा पहुचाएंगे इस मौके पर अनवर मन्सूरी राजेन्द्र यादव कक्का मखुल मन्सूरी अर्श मन्सूरी बाबूलाल वर्मा साने मन्सूरी वैजनाथ वर्मा साबिर मन्सूरी लला कुल्फ़ी वाले समीर मन्सूरी कमलेश पटेल सोबी मन्सूरी अमन बेग कल्लू यज्ञीक अनिल वर्मा सलमान अयूब मन्सूरी कमलेश खजांची मन्सूरी आदि उपस्थित रहे

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment