बड़ी खबरे कृष्णा पंडित के साथ

🌞🌞🌞🌞🌞🌞🌞

लखनऊ-लेसा ने सोमवार को काटे 1538 बिजली कनेक्शन,मेगा डिस्कनेक्शन अभियान के तहत काटे गए कनेक्शन,काटे गए कनेक्शनों पर कुल 8.39 करोड़ था बकाया,351 लोगों ने पैसा जमाकर कनेक्शन जुड़वाये,20 लोगों पर बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज,अगले सोमवार को फिर चलेगा मेगा अभियान

लखनऊ-वी-मार्ट हुसैनगंज का बिजली कनेक्शन काटा गया,3.37 लाख के बकाये पर काटा गया कनेक्शन,मेडिकल कॉलेज के टीजी हॉस्टल का भी कनेक्शन कटा,18 लाख के बकाये पर हॉस्टल का काटा गया कनेक्शन

आगरा-2 दिन पूर्व प्रेमी युगल के लापता होने का मामला,प्रेमी युगल की लाश राजस्थान के धौलपुर में मिली ,राजस्थान पुलिस ने आगरा में की पूछताछ,सदर के नगला लालजीत के रहने वाले थे प्रेमी युगल

सहारनपुर-ट्रक और बाइक की टक्कर,सिपाही की मौत,1 सिपाही की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती,देवबंद क्षेत्र के मुजफ्फरनगर रोड की घटना

लखनऊ-जमीन हड़पने का अनोखा मामला,लापता व्यक्ति की जगह जालसाज पहुंचा व्यक्ति बनकर,परिजनों ने जालसाज को किया पहचानने से इंकार,रिश्तेदारों और जालसाजों ने रची थी साजिश,निगोहा पुलिस ने 7 लोगों को किया गिरफ्तार

मेरठ-दो छात्र गुटों में ताबड़तोड़ फायरिंग,पथराव,फायरिंग में बाल-बाल बचे पीसीएफ कमिश्नर,जागृति विहार में पीसीएफ ऑफिस के सामने का मामला,मेडिकल थाने में दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर

मेरठ-नगर निगम में हो रहा फर्जीवाड़े का खुलासा,करोड़ो का खेल करने के लिए बना दिए फर्जी आदेश,पूर्व नगर आयुक्त के हस्ताक्षर कर बना ली फर्जी स्वीकृति,फर्जी हस्ताक्षर से 300 आउटसोर्सिंग कर्मियों की स्वीकृति,10 माह बाद स्वीकृति पेश कर मांगा 7 माह का वेतन,सांसद ने आशंका पर आरटीआई में मांगी पत्रावली की कॉपी

आगरा-एजाज से पहले भी आया था पाक वीजा से एक और जासूस,खुफिया एजेंसियों को जांच में हाथ लगी नई जानकारी,ताजगंज में उसी ठिकाने पर रुका था एजाज,मकान की तलाश

मेरठ-ISI जासूस की लोकेशन लीक कर रही पुलिस,SI राजीव ने एजाज और अपनी फोटो व्हाट्सएप पर डाली,देश की सुरक्षा से जुड़े मामले पर भी बरती जा रही लापरवाही

आगरा-बैंक प्रबंधक के घर से 20 तोला सोना,5 किलों चांदी चोरी,खिड़की की सरिया काटकर चोरों ने घटना को दिया अंजाम,सिकंदरा थाना क्षेत्र के पुष्प निकेतन कॉलोनी की घटना

अलीगढ़-अलीगढ़ के उत्कर्ष ने चेन्नई में बचाई 38 जाने,कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर रहते किया बचाव ,चेन्नई में बारिश और बाढ़ से हुई है भारी तबाही

इलाहाबाद-वजीफा के लिए भेजे गए 15 हजार आवेदन संदिग्ध,हाईस्कूल,इंटरमीडिएट के आवेदनों की जांच में खुलासा,स्टेट एनआइसी ने जताई आपत्ति,संस्थानों से मांगा विवरण

इलाहाबाद-गाना बजाने को लेकर छात्र-दुकानदार में मारपीट,नाराज छात्रों ने दुकानों और वाहनों में की तोड़फोड़,मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव,कई लोग घायल,1 नामजद समेत 150 अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज,पुराना कटरा इलाके की यादव गली का मामला

अलीगढ़-सुरक्षा तलाशी व्यवस्था पर 2.65 करोड़ खर्च करेगी सरकार,20 जेलों में पोल डिटेक्शन सिस्टम लगाने की तैयारी,जेल निदेशालय की ओर से आदेश हुआ जारी,प्रतिबंधित वस्तुओं को पकड़ेगा पोल डिटेक्शन सिस्टम

मुरादाबाद-स्मार्ट सिटी में वाई-फाई लगाने के लिए 43 लाख मांगे,बीएसएनएल ने नगर निगम को भेजा एस्टीमेट,नगर निगम को हर साल खर्च करना पड़ेगा 17.5 लाख रुपये

इलाहाबाद-जेईई मेंस में अब तीन बार मिलेगा मौका,जेईई की वेबसाइट पर आदेश भी जारी,ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट में पहले मिलते थे सिर्फ 2 मौके,छात्र 31 दिसम्बर तक कर सकते है आवेदन

इलाहाबाद-कैटल कॉलोनी में आधे रेट पर मिलेंगे प्लाट,शासन ने पचास फीसदी प्रीमियम को दी मंजूरी
पशुपालकों ने की थी आधे रेट की मांग,फाफामऊ,अरैल में बनी कैटल कॉलोनी का मामला

मुरादाबाद-किशोरी की हत्या कर शव को जलाया,दुष्कर्म के बाद हत्या करने की आशंका,शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों में सनसनी,बिलारी क्षेत्र के कमालपुर चंदौरा की घटना।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment