Invitation

सम्मानित बन्धुवर,
                 सादर अभिवादन
जैसा कि आप के संज्ञान में है कि Konch Writer Association के बैनर तले कोंच के साहित्य को वेबपटल पर एक नई पहचान दिलाने के मकसद से एक पोर्टल का निर्माण कार्य जारी है।जिसको लेकर आप सभी के सुझाव निरन्तर हमारी टीम को प्राप्त हो रहे है जिसके लिये हमारी टीम तहे दिल से आपका शुक्रिया अदा करती है और आभार ज्ञापित करता हूँ उन सभ्रांतजनों का जिनके अथक प्रयासों से कोंच को समर्पित और नई प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध कराने की मंशा के साथ विकसित पोर्टल को हम आपके सामने अभी तक नही ला पाये है  इस आश्य की जानकारी देते हुये समझ नहीँ आ रहा कि हर्ष की अनुभूति करूँ या फिर गम की। हमारी टीम ने साहित्यिक राजनीति एवं वरिष्ठ साहित्यकारों की मंशा को भाँपते हुये अपनी कार्य योजना में बदलाव कर अपने कार्य को तेजी से प्रारम्भ कर दिया है पूर्व में हमारी टीम ने कार्य योजना में इस प्रस्ताव को शामिल किया था कि पोर्टल पर सभी की रचनाओं का प्रकाशन किया जायेगा वर्तमान हालातों को मद्दे नजर रखते हुये और तमाम प्रकार के आरोप-प्रत्यारोप पर विचार मन्थन करते हुये इस प्रस्ताव को परिवर्तित कर यह निर्णय लिया गया है कि पोर्टल पर अब सिर्फ उगते हुए सूरज की रचनाओ को ही प्रकाशित किया जा रहा है उगे हुये सूरज की भी अनदेखी न हो इसके लिये यह निर्णय लिया गया कि सचित्र साहित्यिक परिचय इनका प्रकाशित किया जायेगा। इसके साथ ही पोर्टल पर कार्य कार्य हमारी टीम ऐसे साहित्यकारों का भी प्रकाशन करेगी जो भले ही कोंच के न हो लेकिन कोंच की सरज़मी से और कोंच के लोगों से मोहब्बत रखते हो। हम सभी प्रयासरत है कि युवा दिवस तक हमारा यह प्रयास जरूर अपनी मंजिल तक पहुँचे। आशा है कि आपके सुझाव व टीका-टिप्पणियां हमे निरन्तर मिलती रहेगी। धन्यवाद

पारसमणि अग्रवाल
संस्था प्रवक्ता

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment