उत्तर प्रदेश के मुख्यसचिव ने नोएडा के अधिकारियों से की मुलाकात, कई देश के राजदुतों से भी हुई बैठक बैठक के बाद आलोक रंजन का बयान -


नोएडा मेंट्रों का 15% काम पूरा, गॉडर का काम शुरू:

नोएडा मेट्रों के अगले चलण का 15 फीसदी काम पूरा हो चुका, लाइट में गॉडर लगानें का कम शुरू । जून 2017 प्रोजेक्ट पूरा होनें की उम्मीद ।

मॉल की शक्ल में बनेनें मेट्रों स्टेशन:

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में बनने वाले नए मेंट्रों शापिंग मॉल की तर्ज पर बनेगें । बड़े ब्रेड के होगें आउलेट ।

4-5 जनवरी यूपी प्रवासी दिवस:

4-5 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार विदेशों में रहने वाले एनआरआई बैठक के लिए मैं आज कई मुल्कों की दुतावास में बैठक करुगां जिससे ज्यादा से ज्यादा यूपी मूल के एनआरई इस बैठक में शरीख़ हो सके ।

ब्रेंनगेन की रहेगी कोशिश:

हमारी उत्तर प्रदेश सरकार की कोशिश है की जो यूपी मूल निवासी एनआरआई प्रदेश में बसना चाहेगें हम उन प्रतिभाओं का स्वागत करेगें ।

कोर्ट के आदेश पर निकलेगा भूमि का हल :

आज मौसम की खरीबी की वज़ह से यूपी सीएम अखिलेश यादव दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीनाल से नहीं मिल सके,  जल्द ही दौबारा होगा बैठक के वक्त का निर्धारण । सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जामिया मिलिया विवि के लिए यूपी दिल्ली को भूमि देगा ।
रिपोर्ट-ऋषि राज

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment