चैकिंग का नहीं कोई डर, मिट्टी- बजरी की ढुलाई बदस्तूर जारी

By- Ramakant Soni
E&E News 
जालौन(उरई) सम्वाददाता

रामपुरा-उरई।जगम्मनपुर माधौगढ़ मार्ग पर सुबह तड़के से हो जाता है डंफरों व ट्रैक्टरों का संचालन
रामपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत लगभग एक दर्जन  ड़म्फर व ट्रैक्टरों में अभी भी मिट्टी और बजरी का खनन करते प्रतिदिन आवागमन करते देखा जा सकता है। सुबह तड़के से रात 12 बजे तक इन मिट्टी और बजरी लदे ट्रैक्टरों व ड़म्फरो की भारी फौज सिंध पहूज नदी से अवैध खनन होकर जगम्मनपुर माधोगढ़ निर्माणधीन मार्ग पर आती है निनावली रामपुरा मार्ग से  तेज रफ्तार के साथ जगम्मनपुर माधौगढ मार्ग पर पहुंचती है। ट्रैक्टर व ड़म्फर संचालकों के तार क्षेत्रीय आला अधिकारियों से जुड़े रहते हैं। जहां यह ट्रैक्टर ट्रॉली व ड़म्फर सुविधा शुल्क  देकर निकल रहे हैं।जिससे इन ट्रैक्टर व ड़म्फर संचालकों को किसी आलाधिकारी का जरा भी डर नहीं रहता है।
अभी कुछ दिन पहले ही इलाहाबाद बैंक के सामने ओवरलोड डंपर से दो मासूम बच्चियों की कुचल कर मौत हुई  फिर भी लापरवाही जारी।

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment