बड़ी खबरें

गाजीपुर - करंडा प्रथम सीट की रोकी गई मतगणना, प्रशासन शिफ्टिंग चेंज को बता रहा कारण, करंडा प्रथम से वीरेंद्र यादव 800 वोटों से पीछे, मंत्री कैलाश यादव के बेटे हैं वीरेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पद का दावेदार भी है वीरेंद्र, एचएल चक्रवर्ती से 800 वोटों से पीछे मंत्री पुत्र, मतगणना रोके जाने पर लोगों ने किया पथराव, फायरिंग की भी सूचना, मतगणना स्थल पर पहुंचे डीएम और एसपी, मतगणना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस तैनात

लखनऊ - क्षेत्र पंचायत सदस्यों के 614 परीणाम घोषित, 10 बजे तक आ जाएंगे सभी 787 BDC के परिणाम, DDC और BDC की मतगणना केंद्रों पर जारी, जिला पंचायत सदस्यों के 16 परिणाम घोषित, दोपहर तक 31 जिला पंचायत सदस्यों के परिणाम होंगे घोषित, वर्तमान अध्यक्ष विजय बहादुर की पत्नी मायादेवी जीती, सपा विधायक शारदा प्रताप शुक्ला का भतीजा पीछे, मतगणना केंद्रों पर डीएम,एसएसपी कर रहे दौरा

लखनऊ - क्षेत्र पंचायत सदस्य के 360 नतीजे घोषित, 787 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आना है परिणाम, 7 प्रत्याशी निर्वोध क्षेत्र पंचायत सदस्य बने, काकोरी के 2 वार्डों में नतीजे बराबर रहे, काकोरी में लकी ड्रा से निकाली गई विजयी पर्ची

सीतापुर - हरगांव से जिला पंचायत सदस्य विवेक भारती जीते, पूर्व मंत्री और बसपा विधायक रामहेत भरती के बेटे हैं विवेक

कुशीनगर - विजयी प्रत्याशियों ने खुलेआम निकाला विजयी जुलूस, जुलूस निकालने को लेकर शासन ने लगाया था प्रतिबंध, विजयी प्रत्याशियों ने नियमों को दरकिनार कर निकाला जुलूस, पडरौना मतगणना स्थल के दायरे में उड़ाई नियमों की धज्जियां

आगरा - सांसद बाबूलाल के भाई की पुत्र वधू बीडीसी का चुनाव हारी, सपा नेता ओपी नेहवार के भाई की पत्नी ने वार्ड 96 से हराया, सांसद के भतीजे शिशुपाल की पत्नी मुनीष को हराया

बस्ती - जिला पंचायत सदस्य विक्रमजोत प्रथम से अजय कुमार जीते, जिला पंचायत सदस्य विक्रमजोत द्वितीय से राम सिंह जीते, जिला पंचायत सदस्य कप्तानगंज प्रथम से गंगाजली जीते, बीडीसी के 765 सीटों के परिणाम की भी हुई घोषणा

कानपुर - ब्वायलर फटने से 6 लोग घायल,एक की मौत, सभी घायल जिला अस्पाताल में भर्ती, मानकों को दरकिनार कर चल रही है फैक्ट्री, गोविंदनगर के दादानगर इलाके की घटना

कन्नौज - प्रत्याशी समर्थक की हार्टअटैक से मौत, मतगणना केंद्र के बाहर आया हार्टअटैक, जलालाबाद के बीडी कॉलेज मतगणना केंद्र का मामला

जालौन - चुर्खी जिला पंचायत सीट पर इच्छा राजे जीती, राज्यसभा सांसद के भाई की पत्नी की हुई हार, वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष की पत्नी उमा देवी हारी

अम्बेडकरनगर - बसपा के पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के पुत्र की गुंडागर्दी, मतगणना स्थल में जबरन घुसने की कोशिश की, पुलिस के रोकने पर विकास वर्मा ने की गुंडागर्दी, टांडा के टीएन पीजी मतगणना स्थल का मामला

CONVERSATION

0 comments:

Post a Comment